सदस्य:आचार्य नरेन्द्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत तहसील करसोग में धार-बेलर नामक गांव में 20दिसम्बर1996 को एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार हुआ। बचपन गाँव में ही हंसी-खुशी बिता । प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी पाठशाला से हुई। छठी-बारवीं तक कि पड़ाई गाँव से 6.7किलो मीटर दूर शोरशन नामक गाँव के सरकारी पाठशाला से हुई।

फिर पिता जी के प्रेरित करने पर मैने 2014 में शास्त्री करने का मन बनाया। ज्योतिष में विशेष रूचि होनी के कारण शास्त्री में मेरा मुख्य विषय भी ज्योतिष था। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अप्रैल 2017 में शास्त्री की उपाधि लेने के बाद मैं ज्योतिष में ही आचार्य करने के लिए श्रीलालबहादुरशास्त्रीराष्ट्रिय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली आया।