सदस्य:अनुपम परिहार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अनुपम परिहार हिंदी साहित्य व अन्य भारतीय साहित्य में रुचि रखते हैं इसके अलावा इन्हें इतिहास, राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन व भारतीय संविधान में भी दिलचस्पी है।  चन्द्रबरदाई, अमीर खुशरो, विद्यापति,  सूर, कबीर, तुलसी, जायसी, रवींद्रनाथ टैगोर जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानन्दन पंत, निराला, महादेवी वर्मा, दिनकर,अज्ञेय, मुक्तिबोध इत्यादि इन्हें बेहद प्रिय हैं। वर्तमान में यह 'इंडियन प्रेस प्रयाग' से प्रकाशित होने वाली सुप्रसिद्ध पत्रिका 'सरस्वती'के संपादक हैं।

इंडियन प्रेस प्रयाग से प्रकाशित होने वाली सुप्रसिद्ध पत्रिका 'सरस्वती' लगभग 40 वर्षों से बंद पड़ी थी। अनुपम परिहार ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इसका प्रकाशन पुनः आरम्भ कराया है। सरस्वती अभी त्रैमासिक पत्रिका के रूप में नियमित रूप से प्रकाशित हो रही है।

                          अनुपम परिहार ने 'उत्तर प्रदेश का स्वतंत्रता आंदोलन प्रयागराज' का इतिहास तथा ' प्रयागराज की धार्मिक आध्यात्मिक विरासत' नाम की पुस्तकें लिखीं हैं।

यह एक कवि, समीक्षक व कहानीकार हैं।