संसेचन राल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

संसेचन राल (Impregnation resins), कार्बनिक द्रव हैं जिनका उपयोग लकड़ियों के गुणों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इनकी श्यानता अपेक्षाकृत कुछ अधिक होती है। इनमें फॉर्मल्डिहाइड होता है। काष्ठ पर लगाने और उसके क्योरिंग के पश्चात ये बहुलक का रूप धारण कर लेते हैं जिससे काष्ठ में स्थायित्व आ जाता है। इनको काष्ठ के अन्दर संसेचित (impregnate) करने के लिए निर्वात कोष्ठक (वैक्युम चैम्बर) का उपयोग किया जाता है ताकि ये राल काष्ठ के अन्दर प्रविष्ठ हो जाय।