संदीप पाण्डे
पठन सेटिंग्स
संदीप पाण्डे (जन्म 22 जुलाई 1965) भारत के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे डॉ दीपक गुप्ता और वीजेपी श्रीवास्तव के साथ 'आशा फॉर एजुकेशन' नामक अशासकीय संस्था चलाते हैं। सम्प्रति वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराण्सी में प्राध्यापक हैं।