संजीव के झा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
संजीव के झा
2019 में संजीव
जन्म1988 (आयु 35–36)
मोतिहारी, बिहार, भारत
पेशा
राष्ट्रीयता भारत
शिक्षाजामिया मिलिया इस्लामिया
उल्लेखनीय कामs
सक्रिय वर्ष2014 से वर्तमान
रिश्तेदाररमेश चंद्र झा (maternal grandfather)

संजीव के झा (जन्म 1988)[1] मुंबई स्थित भारतीय पटकथा लेखक हैं.[2] उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर किया और The Indian Express, जनसत्ता, हिन्दुस्तान (समाचार पत्र) HT Media एवं आउटलुक जैसे अख़बारों-पत्रिकाओं के लिए लिखते रहे.[3]

पटकथा लेखक के तौर पर संजीव की पहली हिंदी फ़िल्म जबरिया जोड़ी है, जिसे एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर. सिंह ने निर्मित किया और जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाया.[4]

२०१९ में, पटकथा लेखक संजीव के झा ने Zee5 के लिए बारोट हाउस[5] नाम की डिजिटल फ़िल्म लिखी, जिसमें अमित साध और मंजरी फडनिस ने मुख्य भूमिका में नज़र आए और जिसने काफ़ी सराहा गया. बारोट हाउस[6] सत्य घटना पर आधिरत एक बेहद डार्क पर दिलचस्प फ़िल्म है, जिसे ZEE5 7 अगस्त 2019 को पूरी दुनिया भर के लिए प्रदर्शित किया. बारोट हाउस अपनी मज़बूत पटकथा, निर्देशन और अभिनय के लिए पूरी दुनिया भर में देखी और सराही गई है. संजीव फ़िलहाल विभिन्न OTT प्लैट्फ़ॉर्म के लिए वेब-सिरीज़ और डिजिटल फ़िल्मों का लेखन कर रहे हैं.[7] संजीव फ़िलहाल विभिन्न OTT प्लैट्फ़ॉर्म के लिए वेब-सिरीज़ और डिजिटल फ़िल्मों का लेखन कर रहे हैं.

2020 के 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार की घोषणा में संजीव की लिखी सुमी (फ़िल्म) को दो अलग अलग श्रेणियों में जीत हासिल हुई. सुमी (फ़िल्म) को सर्वश्रेष्ठ बाल फ़िल्म एवं सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार दोनों ही श्रेणियों के पुरस्कार मिले.[8]

प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा[संपादित करें]

स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले संजीव के नाना श्री रमेशचंद्र झा न सिर्फ़ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के बाग़ी थे बल्कि अपने समय के मशहूर कवि और उपन्यासकार के रूप में भी प्रसिद्ध थे.[9] मूल रूप से चंपारन, बिहार के एक छोटे से गाँव के रहने वाले संजीव के. झा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातक और गोल्ड मेडलिस्ट हैं.[10]

फ़िल्में[संपादित करें]

Film Year Credits Company(s)
सुमी (फ़िल्म) 2020 Story & Screenplay Harshal Kamath Entertainment
जबरिया जोड़ी 2019 Story & Screenplay बालाजी मोशन पिक्चर्स
Barot House 2019 Story, Screenplay & Dialogues ZEE5
''Code Red (Indian TV series) 2015 Story, Screenplay & Dialogues Colors TV
Pyaar Tune Kya Kiya (TV series) 2014 Screenplay & Dialogues Zee TV

नामांकन और पुरस्कार[संपादित करें]

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार[संपादित करें]

  • 2021- सुमी (१. सर्वश्रेष्ठ बाल फ़िल्म २. सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार) / स्वर्ण कमल

ET Brand Equity’s SPOTT पुरस्कार 2020[संपादित करें]

  • 2020 - बारोट हाउस (सर्वश्रेष्ठ OTT फ़ीचर फ़िल्म)

फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी नामांकन[संपादित करें]

  • 2020 - बारोट हाउस (१. सर्वश्रेष्ठ OTT फ़ीचर फ़िल्म २. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता)

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Folding out the directors chair". Pune Mirror. मूल से 10 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जनवरी 2019.
  2. "Sanjeev K Jha who wrote siddharth malhotra and parineeti chopra film, Jabariya-Jodi". Dainik Jagran. अभिगमन तिथि 9 मई 2019.
  3. My Date with Editors By Jyotindra Nath Prasad 2018
  4. "If you give people an entertaining film they are happy to see it". DECCAN CHRONICLE. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2019.
  5. "ZEE5's next original 'Barot House'". DNA. अभिगमन तिथि 5 जुलाई 2019.
  6. "Reality check". Mid Day. अभिगमन तिथि 1 सितम्बर 2019.
  7. "ZEE5 presents suspense drama 'Barot House'". UNI. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2019.
  8. "68th National Awards: Marathi films Sumi and Me Vasantrao win in two categories". The Indian Express. अभिगमन तिथि 23 जुलाई 2022.
  9. "Saying something serious through comedy can fail miserably if not done well". Indian Express. अभिगमन तिथि 29 जुलाई 2019.
  10. "writing a story that you want to tell is the biggest challenge- Jha". The New Indian Express. मूल से 3 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जनवरी 2019.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  1. संजीव के झा के बारे में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परीनीति चोपड़ा, अभिगमन तिथि 25 अगस्त 2022