सामग्री पर जाएँ

श्रेणी:हड्डीदार मछलियाँ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हड्डीदार मछलियाँ (bony fish) या ओस्टीइक्थीज़​ (Osteichthyes) मछलियों की वह श्रेणी होती है जिनके अंदरूनी ढाँचे (सख़्त) हड्डी के बने होते हैं। ओस्टीइक्थीज़​ को स्वयं आगे दो उपश्रेणियों में बांटा जाता है:

  • ऐक्टिनोप्टरिजियाए (Actinopterygii) या 'किरण-फ़िन मछलियाँ' (ray-finned fishes) - यह वह मछलियाँ हैं जिनके फ़िन (पर) का ढांचा उनके धड़ से किरणों की तरह निकलती कई हड्डियों से बना होता है जिसके ऊपर मांस और त्वचा लगी होती है।
  • सार्कोप्टरिजियाए (Actinopterygii) या 'लोब-फ़िन मछलियाँ' (lobe-finned fishes) - यह वह मछलियाँ हैं जिनके फ़िन केवल एक मुख्य हड्डी से उनके धड़ से जुड़े होते है और उस हड्डी के इर्द-गिर्द फ़िन एक लोब (पालि) की तरह बना होता है।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 2 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 2

"हड्डीदार मछलियाँ" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 4 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 4