श्रेणी:पौराणिक/साहित्यिक चरित्र
दिखावट
इसके अंतर्गत पुराण साहित्य के चरित्र शामिल गिए गए हैं। वेद, पुराण, उपनिषद और संस्कृत महाकाव्यों के ये चरित्र आधुनिक भारतीय भाषाओं के साथ ही अन्य भाषाओं के साहित्य में भी अनेक रूपों में आए हैं। आधुनिक काल की अनेक रचनाओं में इनका पुनर्सृजन हुआ है।