श्रेणी:देशानुसार नारीवाद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भारत मे नारी की स्थिति बहुत ही बेकार है यहा नारी को एक तरफ तो माता के रूप मे पूजा जाता है वही दूसरी तरफ नारी को पैरो की धूल भी नहीं समझते ये पुरुष प्रधान समाज यहा नारी जी तो रही है लेकिन पुरुष के दया पर उसका खुद का कोई वजूद नहीं है समाज मै नारी की बस जरूरत है वो भी सबके अपने अपने फायदे के लिए नारी का इस्तेमाल होता है उसकी खुशी से तो कुछ फर्क नहीं पड़ता किसी को ममता की मूरत माना जाता है लेकिन फिर भी कोई कदर नहीं करते ऐसा क्यू जैसे समाज मै पुरुष और नारी दोनों का होना बराबर ही माना जाना चाहिए लेकिन फिर क्यू नारी को कम और पुरुष को बहुत जादा ताकत दी हुई है हमारे समाज मै स्त्री की दशा इतनी खराब क्यू कर रखा है सब ने बेटी के साथ कुछ गलत हो तो माँ को दुख होता ह लेकिन वही माँ अपनी बहू के साथ वो सारी इतना बुरा सलूक करती है जिसका अंदाज़ा हम आप लगा भी नहीं सकते ये सच्चाई है हमारे समाज की जिसको हम इंकार नहीं कर सकते नारी हर दर्जे मै पुरुष से बेहतर ही अपने रिश्तो को निभाती है लेकिन फिर भी नारी का जीवन इतना मुश्किल भरा है

आएशा

"देशानुसार नारीवाद" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में केवल निम्नलिखित पृष्ठ है।