श्रिया पिलगांवकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
श्रिया पिलगांवकर

2018 का चित्र
जन्म श्रिया सचिन पिलगांवकर
25 अप्रैल 1989 (1989-04-25) (आयु 34)
पेशा
  • अभिनेत्री
  • निर्देशक
  • निर्माता
  • लेखिका
कार्यकाल 2013–वर्तमान
माता-पिता
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

श्रिया पिलगांवकर (जन्म: 25 अप्रैल 1989[1]) भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम करती हैं। वह अभिनेता सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की एकमात्र संतान हैं। उन्होंने मराठी फिल्म एकुलती एक (2013) से अभिनय की शुरुआत की।

करियर[संपादित करें]

श्रिया ने फ़ैन (2016) के साथ हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। फिर वह जय माता दी (2017), हाउस अरेस्ट (2019), भंगड़ा पा ले (2020) जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं। लेकिन वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर (2018) से उन्हें असल में पहचान मिली।[1] इसके पहले सीज़न में वह स्वरागिनी "स्वीटी" गुप्ता का किरदार निभाती हैं।

इसके बाद वह कई वेब सीरीज़ में कार्य कर चुकी हैं जैसे - क्रैकडाउन (2020), द गोन गेम (2020-22), गिल्टी माइंड्स (2022), द ब्रोकन न्यूज़ (2022), आदि। गिल्टी माइंड्स में उनका किरदार वकील का था जबकि द ब्रोकन न्यूज़ में वह न्यूज़ रिपोर्टर का चरित्र निभाई हैं। 2023 में उनकी नई वेब सीरीज़ ताज़ा खबर जारी हुई जिसमें उनका किरदार एक वेश्या का है।[2]

2023 में ही सीता नाम की उनकी एक लघु फ़िल्म जारी हुई। 19 मिनट की इस फ़िल्म में जातिवाद को प्रदर्शित किया गया है। इस फ़िल्म में उनके प्रदर्शन की सराहना हुई।[3] अप्रैल 2023 तक वह द ब्रोकन न्यूज़ के दूसरे सीज़न का फिल्मांकन कर रही हैं। [4]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "पिता फिल्मों का बड़ा नाम, बेटी मचा रही OTT पर कोहराम, शाहरुख की फिल्म से किया था श्रिया पिलगांवकर ने डेब्यू". TV9 भारतवर्ष. 25 अप्रैल 2023. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  2. "सेक्स वर्कर के किरदार की झलकियों को मिली तारीफ, श्रिया पिलगांवकर ने साझा की खुशियां". अमर उजाला. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  3. "छोटी लेकिन बेहद जरूरी फिल्म है श्रिया पिलगांवकर की 'सीता', दिल को छू लेने वाली है कहानी". एनडीटीवी इंडिया. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  4. "'द ब्रोकन न्यूज 2' में इंसाफ के लिए लड़ेंगी अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर | Navabharat (नवभारत)". अभिगमन तिथि 1 जून 2023.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]