शौचालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(शौचघर से अनुप्रेषित)
फ्लश शौचालय
शौच आसन पर बैठाकर बच्चे को शौच कराती माँ
लोथल में प्राप्त सिन्धु घाटी की सभ्यता के समय का स्नानघर, शौचालय तथा जलनिकासी (ड्रेनेज) प्रणाली
बीसवीं शताब्दी के आरम्भिक दिनों में प्रयुक्त होने वाला शौचालय - ऑउटहाउस

शौचालय एक ऐसी सुविधा है जो मानव के मल एवं मूत्र के समुचित व्यवस्था के लिये प्रयोग किया जाता है। शौचालय शब्द का प्रयोग उस कक्ष के लिये किया जा सकता है जिसमें मल-मूत्र विसर्जन कराने वाली युक्ति लगी होती है; या यह उस युक्ति के लिये भी प्रयुक्त होता है।

वर्गीकरण[संपादित करें]

शौचालय मूलतः दो प्रकार के होते हैं:

  • शुष्क (जलरहित) शौचालय, तथा
  • नम (जल सहित) शौचालय

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]