शिवशंकर मेनन
Jump to navigation
Jump to search
शिवशंकर मेनन (जन्म: 5 जुलाई 1949) भारतीय राजनयिक हैं, जिन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अधीन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्य किया। उन्होंने पहले विदेश मंत्रालय में विदेश सचिव के रूप में कार्य किया था। इससे पहले वह पाकिस्तान और श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त और चीन और इजरायल में राजदूत थे।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा[संपादित करें]
शिवशंकर मेनन केरल के पालक्कड़ जिले के ओट्टापालम के रहने वाले हैं। वह राजनयिकों के परिवार से आते हैं; उनके पिता परप्पिल नारायण मेनन ने अपने अंतिम दिनों में यूगोस्लाविया में राजदूत के रूप में कार्य किया। उनके दादा के॰ पी॰ एस॰ मेनन भारत के पहले विदेश सचिव थे।
सन्दर्भ[संपादित करें]
![]() | यह जीवनचरित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |