शम्मी (अभिनेत्री)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
शम्मी
जन्म नरगिस रबादी
24 अप्रैल 1929[1]
बॉम्बे, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत (वर्तमान में मुंबई, भारत)
मौत 6 मार्च 2018(2018-03-06) (उम्र 88)[2]
मुंबई, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
कार्यकाल 1949–2013
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

नरगिस रबादी (24 अप्रैल 1929 - 6 मार्च 2018) एक भारतीय कलाकारा थी जिन्होंने 200 से अधिक हिंदी चलचित्रों में अभिनय किया था। वे अपने हास्य प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध थीं। वे एक पारसी परिवार में जन्मी थी और उनके बचपन का नाम नरगिस रबादी था। उन्होंने ‘उस्ताद पेड्रो’, ‘भाई-बहन’, ‘दिल अपना और प्रीत परायी’,‘हाफ टिकट’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘इत्तेफाक’, द बर्निग ट्रेन, ‘कुदरत’, ‘आवारा बाप’ आदि फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘देख भाईदेख’, ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमती’, कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।

संदर्भ[संपादित करें]