वैश्लेषिक तुला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
डिजिटल डिस्प्ले से युक्त आधुनिक वैश्लेषिक तुला
यांत्रिक वैश्लेषिक तुला

वैश्लेषिक तुला या रासायनिक तुला (analytical balance या "lab balance") ऐसा तुला है जो १ मिलीग्राम से भी कम द्रव्यमान को माप सकता है। अतः इस तुला की संरचना में ऐसे विशेष उपाय किये गये होते हैं कि द्रव्यमान के मापन में अन्य किसी कारक (जैसे वायु की गति) का कोई प्रभाव न पड़े। उदाहरण के लिये, इसका मापने वाला पलड़ा (पैन) एक पारदर्शी दीवारों वाले कक्ष में होता है और दरवाजा बन्द करने की व्यवस्था होती है।