वीर सुरेन्द्र साए

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सम्बलपुर के जेल चौक पर वीर सुरेन्द्र साय की प्रतिमा

सुरेन्द्र साए (२३ जनवरी, १८०९ - २८ फरवरी, १८८४) भारत के अग्रणी स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। १८५७ के विद्रोह के ३० वर्ष पूर्व ही उन्होने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध ‘उलगुलान’ (आन्दोलन) आरम्भ किया था। उनका सम्पूर्ण जीवनकाल ७५ वर्ष का था जिसमें से ३६ बर्ष का समय उन्होने कारागार में बिताया था।