विश्व दाल दिवस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विश्व दाल दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा स्थापित एक अन्तरराष्ट्रीय दिवस है। इसकी स्थापना दालों (तुवर, मसूर, चना, मटर आदि) के वैश्विक खाद्य के रूप मे महत्व को रेखांकित करने के लिएकी गयी है। यह सन २०१९ से प्रतिवर्ष १० फरवरी को मनाया जाता है।