वैश्लेषिक फलन
(विश्लेषणात्मक फलन से अनुप्रेषित)
Jump to navigation
Jump to search
गणित में वैश्लेषिक फलन (analytic function) वह फलन कहलाता है जिसे अभिसारी बहुघात श्रेणी में बदला जा सके। वास्तविक व समिश्र दोनों तरह के वैश्लेषिक फलन पाये जाते हैं जिनके जिनकी श्रेणियाँ कुछ समानता व कुछ भिन्नता के साथ होती हैं।
परिभाषा[संपादित करें]
सामान्यतः, एक फलन ƒ वास्तविक संख्या रेखा पर खुले समुच्चय D में वास्तविक विश्लेषणात्मक होगा यदि D में सभी x0 के लिए
जहाँ गुणक a0, a1, ... आदि वास्तविक संख्याएं हैं और श्रेणी ƒ(x) पर x के लिए x0 के परिवेश में अभिसारी है।
उदाहरण[संपादित करें]
ex एक वैश्लेषिक फलन है। इसी तरह sin x, cos x, tan x आधि स्भी त्रिकोणमितीय फलन भी वैश्लेषिक हैं। बहुघात फलन (वास्तविक अथवा समिश्र) वैश्लेषिक फलन का उदाहरण है।
वैश्लेषिक फलन के गुणधर्म[संपादित करें]
- वैश्लेषिक फलन अनन्त अवकलनीय (infinitely differentiable) होते हैं।
ये भी देखें[संपादित करें]
सन्दर्भ[संपादित करें]