विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

साँचा:विशेषाधिकार/धागा

विकिपीडिया पुनरीक्षक
दायित्व

यह अन्य सदस्यों के संपादन जाँचने का अधिकार रखते है। इनके द्वारा अंकित हुआ संपादन सही माना जाता है। इसके अलावा विकि पर कई लेख जो पुनरीक्षक के स्तर पर सुरक्षित किये जाते है केवल पुनरीक्षकों की अनुमति के बाद ही अपडेट होते है। मुख्यतः अब किसी भी पृष्ठ को अर्ध सुरक्षित या पूर्ण सुरक्षित करने की बजाय पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट कर सकते हैं। इससे ऐसा होगा कि कोई अन्य सदस्य इस स्तर पर सुरक्षित पेज को संपादित कर पायेंगा। परन्तु उसके द्वारा किये गये परिवर्तन कच्चे होंगे वह तभी स्वीकार्य होंगे जब पुनरीक्षक उन्हे जाँच लेंगे मतलब स्वीकार कर लेंगे। इससे यह फायदा होगा कि जिस प्रकार कोई अविशिष्ट सदस्य पूर्ण सुरक्षित पृष्ठ को संपादित नहीं कर पाता परन्तु पुनरीक्षकों के स्तर पर सेट करने पर उस सदस्य को उस पृष्ठ पर संपादन करने का अधिकार मिलेगा और उसके द्वारा किये गये परिवर्तन वाले पृष्ठ को तब तक स्वीकार नहीं किया जायेगा जब तक कोई प्रबंधक या पुनरीक्षक उसे स्वीकार न करे। स्वतः पुनरीक्षित सदस्यों के संपादन स्वतः ही जाचँ हो जायेंगे आशा है इस समस्या से पूर्ण सुरक्षित होने वाले पृष्ठों को किसी अनामक सदस्य द्वारा संपादित न कर पाने वाली समस्या दूर हो जायेगी। इसके साथ कई महत्त्वपूर्ण पृष्ठों को बर्बरता एवं उत्पात से बचाया जा सकेगा। जिससे प्रबंधक एवं रोलबैकर्स उन संपादनो को वापिस नहीं लौटाते। इस अधिकार प्राप्ति के लिये कोई भी सदस्य स्वयं अथवा कोई प्रबंधक किसी कुशल सदस्य को यहां नामांकित करे। कोई भी प्रबंधक उचित लगने पर आपको यह अधिकार दे देगा।

पुनरीक्षक पद हेतु आवश्यकताएं
  1. विकि पर अच्छा संपादन अनुभव
  2. ७०% बहुमत में समर्थन अथवा ४ विशेष समर्थन(प्रबंधक, विशिष्ट सदस्य एवं पुनरीक्षक) बिना किसी विरोध के
निवृत्ति
  1. विकि नीतियों का चेतावनी मिलने के वाबजूद निरंतर उल्लंघन





Dharmadhyaksha पुनरीक्षक हेतु नामांकन

स्वीकृति

इस नामांकन को मेरी स्वीकृती है और देरी के लिए क्षमस्व। Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:42, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन
  1.  समर्थन- सकारात्मक योगदान ,विकी के रखरखाव में पहले से योगदान देते आ रहे है। पूर्ण समर्थन :Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:31, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.  समर्थन- सकारात्मक योगदान--सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:01, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.  समर्थन--राजू जांगिड़ (वार्ता) 07:07, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.  समर्थन -- जयप्रकाश 07:34, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.  समर्थन --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 08:26, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  6.  समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:10, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  7.  समर्थन मूल प्रस्तावक के नाते।--आर्यावर्त (वार्ता) 07:05, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  8.  समर्थन- सकारात्मक योगदान, रखरखाव और सबल तकनीकी पक्ष के मद्देनजर धुआंधार समर्थन--कलमकार वार्ता 04:57, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
टिप्पणी

@Dharmadhyaksha: :नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।--अनामदास 17:04, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकि पर पर्याप्त अनुभव, सकारात्मक योगदान व जयपुर कार्यशाला में प्राप्त रखरखाव प्रशिक्षण के आधार पर मैं स्वप्निल करंबेलकर जी का पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा हूँ। नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।

अन्य सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि अपना मत व्यक्त करें। --अनामदास 16:51, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्वीकृति
नामांकन करने हेतु धन्यवाद ,मुझे नामांकन स्वीकार है।:-- Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 05:46, 4 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
  1.  समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 16:57, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.  समर्थन--कलमकार वार्ता 17:01, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.  समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:07, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.  समर्थन है।--Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:43, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.  समर्थन जयपुर कार्यशाला में पुनरीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सदस्य इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे एवं परिष्कार भी करेंगे।--आर्यावर्त (वार्ता) 06:46, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
विरोध
टिप्पणी
प्रश्न

जयपुर कार्यशाला का हवाला दिया गया है, प्रस्तावक से मेरा प्रश्न है - इस कार्यशाला के बाद सदस्य के कौन से योगदान यह प्रदर्शित कर रहे कि आप पुनरीक्षक दायित्व हेतु योग्य हो गए हैं? --SM7--बातचीत-- 19:12, 11 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Anamdas: आपकी टिप्पणी अपेक्षित है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:19, 14 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार, SM7, Swapnil.Karambelkar, और Suyash.dwivedi:- SM7 जी का प्रश्न स्वाभाविक है। मेरी तरफ से यह नामांकन हिंदी विकि पर पुनरीक्षकों की कमी, इस समस्या से निबटने हेतु करवाई गई कार्यशाला और कार्यशाला के दौरान हुई वार्ताओं पर आधारित है। किन्तु SM7 जी का यह प्रश्न समुदाय के उन समस्त सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है जो उन सब घटनाओं से परिचित नहीं हैं। स्वाभाविक तौर पर नामांकन का परीक्षण वे कार्य से तुलना करके जानना चाहेंगे, जो कि अभी तक नादारद है। अब भविष्य में वे यह कार्य करेंगे या नहीं, इसका उत्तर व आश्वासन नामांकित सदस्य स्वयं ही दें तो बेहतर होगा। --अनामदास 15:12, 15 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
महोदय,सवर्प्रथम उपरोक्त प्रश्न के लिए धन्यवाद।मैं पिछले काफी समय से हमारे सक्षम पुनरीक्षकों के कार्य में यथासंभव अपना थोड़ा सा योगदान/मदद देता रहा हूँ। जयपुर कार्यशाला में इस बाबत बहुत कुछ चीजे सीखने मिली।अभी भी बहुत कुछ सीखना है। कार्यशाला में सीखी हुई बातो से इस काम को गति मिलेगी ऐसी आशा है। मात्र कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के आधार पर मुझे ये दायित्व दिया जाए ऐसी अपेक्षा नहीं है। यदि आपको मेरी कार्यपद्धति उचित लगे तो ही इस प्रस्ताव पर विचार/समर्थन करे। यथासंभव योगदान देने का प्रयास हमेशा करता रहूँगा।:Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:18, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सभी वरिष्ठ सदस्यों से मेरा अनुरोध है कि जब सदस्यों ने पुनरीक्षण कार्य में अपनी रुचि दिखाई है। उत्सुक है। जयपुर सम्मेलन में संजीव जी और मनोज जी ने उन्हें पुनरीक्षण का ज्ञान दिया है तब इसे एक अच्छा आरंभ मानते हुए औरे भी प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। उनको अनुभव से ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रारम्भिक तौर पे 6 माह के लिए ये अधिकार दिया जाये। बाद में उनके कार्यों की समीक्षा होगी। मैं भी सदस्यो की इस कार्य में मदद करना चाहूँगा। ये सीखने का अवसर दिया जाये। जयपुर कार्यशाला की सफलता इसी में है। ये एक राय है। अंतिम निर्णय वरिष्ठ प्रबन्धक लें। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 09:14, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकि पर पर्याप्त अनुभव, सकारात्मक योगदान व जयपुर कार्यशाला में प्राप्त रखरखाव प्रशिक्षण के आधार पर मैं सुयश द्विवेदी जी का पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा हूँ। नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।

अन्य सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि अपना मत व्यक्त करें। --अनामदास 16:51, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्वीकृति

नामांकन करने हेतु धन्यवाद ,मुझे नामांकन स्वीकार है।--सुयश द्विवेदी (वार्ता)

समर्थन
  1.  समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 16:57, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.  समर्थन--कलमकार वार्ता 17:02, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.  समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:09, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.  समर्थन है। -Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:49, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.  समर्थन जयपुर कार्यशाला में पुनरीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सदस्य इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे एवं परिष्कार भी करेंगे।--आर्यावर्त (वार्ता) 07:00, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
विरोध
टिप्पणी
प्रश्न

प्रस्तावक कृपया सदस्य के योगदानों को ध्यान में रखते हुए कोई वाजिब कारण बताएं कि इनकी पुनरीक्षण में कोई अभिरुचि है। सदस्य के अभी तक के योगदानों को देखकर तो कहीं से ऐसा नहीं लगता कि इन्हें ऐसे किसी कार्य में कोई रूचि है। --SM7--बातचीत-- 19:15, 11 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]

जयपुर कार्यशाला में में ही पुनरीक्षक और रोलबैकर को देखा समझा, जयपुर कार्यक्रम दौरान बाद में व्यक्तिगत तथा अन्य विकी परियोजनाओं जैसे विकी लोव्स मोन्यूमेंट २०१७ में व्यस्तताओं कारण पुनरीक्षण का कार्य नहीं कर पा हूँ। यदि उचित हो हो तो अल्प समय के लिए अधिकार दे सकते है अपना संशय दूर कर सकते है, और साथ ही मै आपसे कई बातें सीखने की उम्मीद रखता हूँ -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 18:13, 15 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]