"तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो robot Modifying: de:Oil and Natural Gas Corporation
छो तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का नाम बदलकर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड कर दिया गया है
(कोई अंतर नहीं)

08:31, 17 नवम्बर 2010 का अवतरण

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी
उद्योग पेट्रोलियम और गैस
स्थापना 1956
मुख्यालय देहरादून, भारत
प्रमुख व्यक्ति राधेश्याम शर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
राजस्व अमरीकी $ 24.032 बिलियन (2008)
निवल आय अमरीकी $ 4.934 बिलियन(2008)
कर्मचारी 34,000
वेबसाइट http://www.ongcindia.com

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी)23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त, 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74,14% है।

ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है। इसकी हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों भारत के 26 तलछटी बेसिनों में चल रही हैं। यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है। इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है। मार्च 2007 तक यह मार्केट कैप के संदर्भ में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी थी।


बाह्य सूत्र

संदर्भ