"धार ज़िला": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
New page: धार <blockquote> धार जिला तीन भौगोलिक खंडों में फैला हुआ है जो क्रमशः उत्तर में...
(कोई अंतर नहीं)

08:22, 18 मई 2007 का अवतरण

धार

धार जिला तीन भौगोलिक खंडों में फैला हुआ है जो क्रमशः उत्तर में मालवा, विंध्यांचल रेंज मध्य क्षेत्र में तथा दक्षिण में नर्मदा घाटी। हालांकि घाटी पुनः दक्षिण-पश्चिम की पहाड़ियों द्वारा बंद होती है। धार जिला भारत के सांस्कृतिक मानचित्र में प्रारंभ से ही रहा है। लोगों ने अपने आपको ललित कला, चित्रकारी, नक्काशी, संगीत व नृत्य इत्यादि में संलिप्त रखा था। इस संपूर्ण जिले में बहुत से धार्मिक स्थल हैं, जहां वार्षिक मेलों के आयोजन में हजारों लोग एकत्र होते हैं।



दर्शनीय स्थलः

 मांडव, मोहनखेड़ा जैन तीर्थ धार, बाग गुफा, अमझरा, बदनावर 


आकर्षक स्थलः



होटलः

दूरिस्ट काटेज (एमपीटी) फोन 263235
  ट्रेवर्ल्स लाज (एमपीटी) फोन 263221
 होटल रूपमती फोन 263270, 263279
तबेली महल विश्राम गृह फोन 263225
साडा विश्रामगृह, लोनिवि विश्रामगृह
फारेस्ट विश्रामगृह
 जैन धर्मशाला फोन 263229


झीराबाग पैलेस jhiraplc@vsnl.com

      Details: jhirabaghpalace DHAR-235097/ 232580 


ऐतिहासिक तथ्यः

 धार जिला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पहले यह धार नगरी के नाम से जाना जाता था। 1857 स्वतंत्रता की लड़ाई में भी धार महत्वपूर्ण केंद्र था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने धार के किले पर अपना कब्जा कर लिया था। दूसरी ओर बाग भी राष्ट्रीय महत्व का स्थान है।  बाग नदी के किनारे स्थित गुफाएं ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। यहां पर 5वीं और 6वीं शताब्दी की चित्रकला भी है। यहां भारतीय चित्रकला का अनूठा नजारा देखने को मिलता है। यहां की बौद्धकला भारत ही नहीं एशिया में भी प्रसिद्ध है। 


जनसांख्यिकी विवरणः

1991 की जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या 1367412 है।