"जयविलास महल, ग्वालियर": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो removing आधार
छो removing आधार
पंक्ति 2: पंक्ति 2:


{{मध्य प्रदेश पर्यटन}}
{{मध्य प्रदेश पर्यटन}}



{{आधार}}





10:19, 31 जुलाई 2010 का अवतरण

जयविलास महल, ग्वालियर में सिन्धिया राजपरिवार का वर्तमान निवास स्थल ही नहीं एक भव्य संग्रहालय भी है। इस महल के 35 कमरों को संग्रहालय बना दिया गया है। इस महल का ज्यादातर हिस्सा इटेलियन स्थापत्य से प्रभावित है। इस महल का प्रसिध्द दरबार हॉल इस महल के भव्य अतीत का गवाह है, यहां लगा हुए दो फानूसों का भार दो-दो टन का है, कहते हैं इन्हें तब टांगा गया जब दस हाथियों को छत पर चढा कर छत की मजबूती मापी गई। इस संग्रहालय की एक और प्रसिध्द चीज है, चांदी की रेल जिसकी पटरियां डाइनिंग टेबल पर लगी हैं और विशिष्ट दावतों में यह रेल पेय परोसती चलती है। और इटली, फ्रांस, चीन तथा अन्य कई देशों की दुर्लभ कलाकृतियां यहां हैं।