"चित्रकोट जलप्रपात": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
छो चित्रकोट का नाम बदलकर चित्रकोट जलप्रपात कर दिया गया है
(कोई अंतर नहीं)

03:38, 1 जुलाई 2010 का अवतरण

भारत के जल प्रपात भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित एक जलप्रपात है। इस जल प्रपात की ऊँचाई 90 फुट है।

भारत के जल प्रपात जलप्रपात

जगदलपुर से 39 किमी. दूर इन्द्रावती नदी पर यह जलप्रपात बनता है । समीक्षकों ने इस प्रपात को आनन्द और आतंक का मिलाप माना है । 90 फुट उपर से इन्द्रावती की ओजस्विन धारा गर्जना करते हुये गिरती है । इसके बहाव में इन्द्रधनुष का मनोरम दृश्य, आल्हादकारी है । यह बस्तर संभाग का सबसे प्रमुख जलप्रपात माना जाता है । जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्पाट के रुप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है । अपने घोडे की नाल समान मुख के कारण इस जाल प्रपात को भारत का निआग्रा भी कहा जाता है ।