"१४ फ़रवरी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो १४ फरवरी का नाम बदलकर १४ फ़रवरी कर दिया गया है
(कोई अंतर नहीं)

16:19, 31 मई 2010 का अवतरण

साँचा:फरवरी कैलंडर2024 14 फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 45वॉ दिन है। साल मे अभी और 320 दिन बाकी है (लीप वर्ष मे 321)।


प्रमुख घटनाएँ

  • 1919- पोलिस-सोवियत युद्ध आरंभ।
  • 1924- आइबीएम की न्यूयॉर्क में स्थापना हुई।
  • 2010-
    • शिया बागियों के इलाके सादा में काहलान की पहाड़ियों के पास यमन की सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार यमन के दस सैनिक मारे गए। शिया बागियों और सरकारी सेना के बीच कुछ दिन पहले ही संधि हुई थी।
    • पृथक तेलंगाना के मुद्दे पर गठित श्रीकृ ष्णा समिति के कार्यक्षेत्र के विरोध में क्षेत्र के 15 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस के दो, टीआरएस के 10 और पीआरपी, टीडीपी व भाजपा के एक-एक विधायक थे।

जन्म

निधन

बाहरी कडियाँ