"१० फ़रवरी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो १० फरवरी इस लेख का नाम बदल कर १० फ़रवरी कर दिया गया है। (अनुप्रेषित)
(कोई अंतर नहीं)

16:17, 31 मई 2010 का अवतरण

साँचा:फरवरी कैलंडर2024 10 फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 41वॉ दिन है। साल मे अभी और 324 दिन बाकी है (लीप वर्ष मे 325)।


प्रमुख घटनाएँ

  • 1257 - हलगु ख़ान और मंगोलों ने इस्लाम की राजनैतिक और सांस्कृतिक राजधानी बग़दाद को जला दिया । इसके साथ ही अब्बासियों की खिलाफ़त का अन्त हो गया ।
  • 1931 - दिल्ली भारत की राजधानी बनी ।
  • 2010-
    • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को मजार-ए-शरीफ शहर से जो़डने वाले पह़ाडी दर्रे सालंग में हिमस्खलन से 160 लोग मारे गये।
    • पोर्न साइट्स पर फिल्टर लगाने की योजना के विरोध में हैकर्स ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई संसद सहित तमाम सरकारी दफ्तरों की वेबसाइट हैक कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। हैकर्स का तर्क है कि फिल्टर के जरिए सूचनाओं तक पहुंचने से रोकने का हक किसी सरकार को नहीं है।
    • हैती में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो लाख 17 हजार पहुंच गई।

जन्म

निधन

बाहरी कडियाँ