"१७ मार्च": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो robot Adding: lbe:17 марта
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
* [[1987]]- आईबीएम ने पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया।
* [[1987]]- आईबीएम ने पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया।
* [[1987]]- सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
* [[1987]]- सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
* [[2010]]-
** भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए। बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय व जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिला, जबकि मेजबान भारत ने सर्वाधिक 36 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप भी जीती। गत विजेता इंग्लैड 34 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
** देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने अगले महीने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की।


== जन्म ==
== जन्म ==

18:00, 30 अप्रैल 2010 का अवतरण

साँचा:मार्च कैलंडर2024 17 मार्च ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 76वॉ (लीप वर्ष मे 77 वॉ) दिन है। साल मे अभी और 289 दिन बाकी है।


प्रमुख घटनाएँ

  • 1769- ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।
  • 1845- लंदन के स्टीफन पेरी ने रबर बैंड का पेटेंट कराया।
  • 1959- तिब्बत में चीनी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ व दलाईलामा ल्हासा छोड़कर भारत पहुंचे।
  • 1963- बाली द्वीप पर ज्वालामुखी फटने से करीब 1900 लोग मारे गए।
  • 1969- गोल्दा मीर ने इजरायल के प्रधानमंत्नी पद की शपथ ली।
  • 1987- आईबीएम ने पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया।
  • 1987- सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
  • 2010-
    • भारतीय बॉक्सरों ने कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए। बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय व जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिला, जबकि मेजबान भारत ने सर्वाधिक 36 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप भी जीती। गत विजेता इंग्लैड 34 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
    • देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने अगले महीने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की।

जन्म

निधन

बाहरी कडियाँ