"हाई डेफिनेशन टेलीविजन": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: '''हाई डेफिनेशन टेलीविजन''' (लघुरूप:एच.डी.टी.वी.) एक डिजिटल टेलिवीज़न ...
(कोई अंतर नहीं)

02:50, 19 नवम्बर 2009 का अवतरण

हाई डेफिनेशन टेलीविजन (लघुरूप:एच.डी.टी.वी.) एक डिजिटल टेलिवीज़न प्रसारण प्रणाली होती है। इसका रिज़ॉल्यूशन अन्य परंपरागत टेलिवीज़न प्रणालियों (जैसे स्टैन्डर्ड डेफ़िनेशन टीवी या एस.डी.टी.वी) से कहीं अधिक होता है। एचडीटीवी डिजिटली प्रसारित भी होता है, जबकि आरंभिक प्रयोग एनालॉग प्रसारित हुआ करते थे। आज इसके लिए डिजिटल संकेत ही प्रोग किये जाते हैं, जिसमें डिजिटल वीडियो संपीड़न के कारण कमतर तरंगदैर्घ्य वांछित होता है।