143
सम्पादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब सम्पादन |
Khalid0077 (चर्चा | योगदान) (2405:205:A0C8:7A75:858C:212A:989:1F2B द्वारा अच्छी नीयत से किये बदलाव पूर्ववत किये। (ट्विंकल)) टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना |
||
'''मूँगफली''' (peanut, या groundnut ; वानस्पतिक नाम : Arachis hypogaea) एक प्रमुख [[तिलहन]] फसल है। मूँगफली वानस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में १.३ गुना, अण्डों से २.५ गुना एवं फलों से ८ गुना अधिक होती है।
मूँगफली वस्तुतः पोषक तत्त्वों की अप्रतिम खान है। प्रकृति ने भरपूर मात्रा में इसे विभिन्न पोषक तत्त्वों से सजाया-सँवारा है। 100 ग्राम कच्ची मूँगफली में 1 लीटर दूध के बराबर प्रोटीन होता है। मूँगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है, जब कि मांस, मछली और अंडों में उसका प्रतिशत 10 से अधिक नहीं। 250 ग्राम मूँगफली के मक्खन से 300 ग्राम पनीर, 2 लीटर दूध या 15 अंडों के बराबर ऊर्जा की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है। मूँगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी कारगर है। 250 ग्राम भूनी मूँगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता
== मूँगफली के उत्पादन के लिए भौगोलिक कारक ==
|
सम्पादन