"बटिस्टा": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
|name = बटिस्टा
|name = बटिस्टा
|birth_name = डेविड माइकल बाॅटिस्टा जूनियर
|birth_name = डेविड माइकल बाॅटिस्टा जूनियर
|image = [[File:Dave Bautista by Gage Skidmore.jpg|thumb|डेव बटिस्टा]]
|image = Dave Bautista by Gage Skidmore.jpg
|caption =
|caption = भटिस्ता 2014 में
|names = '''बटिस्टा'''<br />'''डेव बाॅटिस्टा'''<br />डीकन बटिस्टा<br />लेविएथन
|names = '''बटिस्टा'''<br />'''डेव बाॅटिस्टा'''<br />डीकन बटिस्टा<br />लेविएथन
|other names =
|other names =

14:56, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण

बटिस्टा

भटिस्ता 2014 में
अखाड़े का नाम बटिस्टा
डेव बाॅटिस्टा
डीकन बटिस्टा
लेविएथन
Billed height 6 फीट 6 इंच (1.98 मी॰)
Billed weight 278 पौंड (126 कि॰ग्राम)
जन्म 18 जनवरी 1969 (1969-01-18) (आयु 55)
वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
Billed from वाशिंगटन डी.सी.
प्रशिक्षक एफा अनोआ'ई
मैरिस क्रंप
ओहियो वैली रेसलिंग
पदार्पण 2000

डेविड माइकल बाॅटिस्टा जूनियर[1] एक पूर्व अमेरिकी पेशेवर पहलवान व मिश्रित मार्शल आर्टिस्ट है जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने अखाडे के नाम बटिस्टा से जाने जाते है। वे छ: बार के विश्व हेवीवेट चैम्पियनशिप है, उन्होने चार बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप और दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास मे वह सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के धारक रहे। वे तीन बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप और दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम चैंपियनशिपभी रह चुके है। वे दो बार (2005, 2014) रॉयल रम्बल भी जीत चुके है।

पेशेवर कुश्ती का सफर

ओहियो वैली रेसलिंग (2000–2002)

उन्होने सन 2000 मे अपने ओवीडब्ल्यू सफर का आगाज किया। यहाँ उन्होने लेविएथेन नाम का प्रयोग किया।

डब्ल्यूडब्ल्यूई

बटिस्टा स्मैक डाउन पर

प्रशिक्षण के पश्चात 9 मई, 2002 उन्होने मुख्य भाग मे डीकन बटिस्टा के रूप मे शुरूआत की। रेसलमेनिया 21 पर उन्होने अपनी प्रथम विश्व चैंपियनशिप जीती।

व्यक्तिगत जीवन

हस्ताक्षर करते हुए

बटिस्टा का जन्म सन् 1969 में फ़िलीपीनी पिता और यूनानी मूल की माता के यहाँ हुआ, उनके दादा फ़िलीपीनी फौज़ में थे।

मिश्रित मार्शल आर्ट

डेव अपने मुकाबले के बाद

डब्ल्यूडब्ल्यूई से निकलने के बाद बटिस्टा ने मिश्रित मार्शल आर्ट मे अपने सफर की शुरूआत की। 6 अक्टूबर, 2012 को बटिस्टा ने अपने प्रथम मुकाबला लुसेरो के विरुध्द लडा और विजयी रहे।

फ़िल्में

बटिस्टा गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी के प्रीमियर पर
वर्ष फ़िल्म भूमिका
2006 रिलेटिव स्ट्रेंजर्स
2009 माय सन, माय सन, व्हट हेव ये डन पुलिस अफ़सर
2010 रॉन्ग साइड ऑफ टाउन बिग रॉनी
2011 हाउस ऑफ द राइज़िंग सन रे
द स्कॉर्पियन किंग 3: बैट्ल फॉर रिडैम्पशन आर्गोमेल
2012 द मैन विद आयरन फिस्ट ब्रास बॉडी
2013 रिडिक डियाज़
2014 गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी ड्रैक्स द डेस्ट्रॉयर
2015 एल ए स्लैशर ड्रग डीलर
बस 657 कॉक्स
किकबॉक्सर: विंजेन्स टोंग पो

कुश्ती में

बटिस्टा बम
बटिस्टा का एज़ को स्पाइन बस्टर
  • समापन दाँव
    • बटिस्टा बम
    • बटिस्टा बाईट
  • चिंहित दाँव
    • बिग बूट
    • स्पाइन बस्टर
    • स्पीयर
    • विभिन्न पॉवर स्लैम
    • क्लोज़ लाइन
  • उपनाम
    • द एनिमल
    • एवेल्यूशन का एनिमल
  • प्रवेश थीम
    • आई वॉक अलोन

चैंपियनशिप और उपलब्धियाँ

बटिस्टा वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन के रूप में
  • ओवीडब्ल्यू
    • ओवीडब्ल्यू हेवीवेट चैंपियनशिप (1 बार)

सन्दर्भ

  1. "About Dave". Demon Wrestling. अभिगमन तिथि August 3, 2008.

बाहरी कडियाँ

(अंग्रेजी में)