4,02,856
सम्पादन
छो (replace archive.today -> archive.is (domain archive.today blocked by onlinenic)) |
Sanjeev bot (वार्ता | योगदान) छो (बॉट: वर्तनी एकरूपता।) |
||
यह विश्व की एक प्रमुख वायुयान सेवा हैं |क़्वांटास एयरवेज लिमिटेड [[ऑस्ट्रेलिया]] की वायुसेवा हैं,<ref>{{cite web|url=http://web.archive.org/web/20140612205811/http://atwonline.com/finance-data/qantas-plans-early-repayment-debt|title=क़्वांटास ने जल्दी क़र्ज़ चुकाने का प्लान बनाया|publisher=एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड }}</ref> <br />
क़्वांटास वास्तव में "क्वींसलैंड एंड नॉर्थर्न टेरिटरी एरियल सर्विसेज " का संक्षिप्त रूप
क़्वांटास, [[सिडनी]] के उपनगरीय क्षेत्र मैस्कॉट में स्थित हैं एवं इसका मुख्य केंद्र सिडनी एयरपोर्ट में
==इतिहास==
[[File:Flying boats at Rose Bay.jpg|thumb|right|upright= 1.25|''क़्वांटास एम्पायर एयरवेज '' इंटरनेशनल सप्लाने फ्लाइट अररिविंग अट रोज बे (सी .१९३९)]]
क़्वांटास की स्थापना क्वींसलैंड के विंटन क्षेत्र में १६ नवंबर,१९२० को “क्वींसलैंड एंड नॉर्थर्न टेरिटरी एरियल सर्विसेज लिमिटेड” के तौर पर की गयी
==मुख्यालय==
क़्वांटास का मुख्यालय कटस सेंटर सिडनी , न्यू साउथ वेल्स के उपनगरीय क्षेत्र सिटी ऑफ़ बॉटनी बे में पड़ता
===एबोरिजिनल (ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी) एवं तोर्रेस स्ट्रेट द्वीप वासी के लिए उपक्रम===
क़्वांटास अपने एबोरिजिनल एवं तोर्रेस स्ट्रेट द्वीप वासी उपक्रम के जरिये एबोरिजिनल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय से अपने को जोड़ता
क़्वांटास ने एबोरिजिनल कला को ख़रीदा एवं दान दिया हैं,१९९३ में क़्वांटास ने हनी एंट एंड ग्रासशोप्पेर ड्रीमिंग नामक पेंटिंग सेंट्रल ऑस्ट्रेलियाई डेजर्ट क्षेत्र से ख़रीदा।२००७ तक ये पेंटिंग आर्ट गैलरी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स को स्थाई तौर पर लोन पर दी हुई
==प्रोमोशनल गतिविधियाँ==
[[File:Qantas Australian Grand Prix 2011 - Flickr - skinnylawyer.jpg|thumb|ए कन्टास बोइंग ७४७-४०० इन स्पेशल फ१ ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स लिवेरी अट लॉस एंजेल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट]]
क़्वांटास ने काफी पहले १९६७ से ही टीवी पर अमेरिकन दर्शको को ध्यान में रखते हुए १ विज्ञापन शुरू किया था।जो काफी दशको तक चला ,इसमें एक कोआला को दिखाया गया था जो ये शिकायत करते हुए दिखाई देता हैं की बहुत सारे अमेरिकन ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं एवं वो क़्वांटास से घृणा करता
क़्वांटास, ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय रग्बी टीम का मुख्य प्रायोजक हैं। ये ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम सक्सेरूस को भी प्रायोजित करता हैं। दिसंबर २६,२०११ में इसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिऐ क्रिकेट टीम का अधिकारिक वाहक बनने के लिए ४ वर्षीया अनुबंध किया।
* जेटकनेक्ट
==नई वर्दी==
पेरिस स्थित ऑस्ट्रेलियाई डिज़ाइनर मार्टिन ग्रांट ने क़्वांटास एयरलाइन के कर्मचारियों के लिए वर्दी तयार किया जो १६ नवंबर २०१३ को जनता के सामने दिखाया गया। बहुत सारे कर्मचरी इस नई वर्दी से खुश नहीं थे एवं एक फ्लाइट परिचारक को ये कहते हुए सुना गया की वर्दी वाकई में काफी टाइट हैं एवंजिस प्रकार के शारीरिक कार्य में वो सलंग्न रहते हैं उसके लिए सर्वथा अनुपयुक्त
== विस्तार ==
== परिवहन मार्ग ==
|