"सौन्दर्या": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: '''सौन्दर्या रघु''' (जन्म: सौम्या सत्यनारायण) (18 जुलाई 1972 - 17 अप्रैल 2004) भ...
(कोई अंतर नहीं)

17:50, 3 नवम्बर 2016 का अवतरण

सौन्दर्या रघु (जन्म: सौम्या सत्यनारायण) (18 जुलाई 1972 - 17 अप्रैल 2004) भारतीय फिल्म अभिनेत्री और निर्माता थीं। यह मुख्यतः तेलुगू फिल्मों में नजर आती थीं, इसके अलावा इन्होंने कुछ कन्नड़, तमिल, मलयालम, और हिन्दी फिल्मों में भी कार्य किया है।

वर्ष 2002 में इन्हें कन्नड़ फिल्म द्वीपा के लिए श्रेष्ठ फिल्म का निर्माता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा इन्हें फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार भी मिला। यह पुरस्कार अम्मोरु (1994), अंथपुरम (1998), राजा (1999), द्वीपा (2002) और आप्टामित्र (2004) फिल्मों के लिए मिला था।[1] लेकिन इसके बाद 17 अप्रैल 2004 को आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार हेतु जाते समय बैंगलोर में विमान हादसे के कारण इनका निधन हो गया।[2][3]

जीवन

इनका जन्म 18 जुलाई 1972 को कन्नड़ फिल्म लेखक के॰ एस॰ सत्यनारायण के घर कोलार में हुआ था। अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में छोड़ कर इन्होंने जीएस रघु से शादी कर ली। जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इन्हें सावित्री के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी अधिक लोकप्रियता प्राप्त हुई। इन्हें इसके कारण तेलुगू सिनेमा की नई सावित्री भी कहा जाता था। 2004 में एक विमान हादसे में इनका निधन हो गया।[4]

सफर

सन्दर्भ

  1. "International Film Festival of India-2002". Pib.nic.in. 2002-09-26. अभिगमन तिथि 2013-05-29.
  2. "Indian Actress Soundarya Dies in Plane Crash". online edition. Voice of America news. 2004-04-17. अभिगमन तिथि 2009-06-20.
  3. Hemant Raj, Ashwin (2005-04-17). "Soundarya dies in plane crash". Online edition. Times of India. अभिगमन तिथि 2009-06-20.
  4. Press Trust of India (2004-04-17). "Soundarya killed in plane crash. its a tragedy". The Indian Express. अभिगमन तिथि 2009-06-20.

बाहरी कड़ियाँ