"शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: thumb|150px|IUPAC प्रतीक चिन्ह '''शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतर…
(कोई अंतर नहीं)

11:21, 22 फ़रवरी 2009 का अवतरण

चित्र:IUPAC.svg
IUPAC प्रतीक चिन्ह

शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ ((IUPAC: इंटरनैशनल यूनियन फॉर प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री) उच्चारणः आइ-यू-पैक)) एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना 1919 में रसायन शास्त्र की उन्नति के लिए की गयी थी। इसके सदस्य राष्ट्रीय रसायन समितियां हैं। यह संगठन रासायनिक तत्वों और उनके यौगिकों के नामकरण के लिए मानक विकसित करने के लिए अधिकृत है, जो यह इसकी नाम और चिह्न की अन्तर्विभागीय समिति (IUPAC nomenclature) के माध्यम से करता है। यह अंतरराष्ट्रीय विज्ञान परिषद (आई सी एस यू) का भी एक सदस्य है।