एस्पेरान्तो की प्रगति चाहने वाले हम लोग यह इश्तिहार सब सरकारों अन्तर्राष्ट्रीय संन्स्थाओंसंस्थाओं और सज्जनों के नाम दे रहे हैं; यहाँ दिये गए उद्देश्यों की ओर दृढ़ निश्चय से काम करने की घोषणा कर रहे हैं; और सब संन्स्थाओंसंस्थाओं और लोगों को हमारे प्रयास में जुटने का निमन्त्रण दे रहे हैं।