"अगाथा क्रिस्टी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो बॉट: अन्य विकि-परियोजनाओं पर निर्वाचित लेख का साँचा हटाया, अब विकिडाटा पर उपलब्ध।
No edit summary
पंक्ति 10: पंक्ति 10:


इसके पश्चात्‌ श्रीमती क्रिस्टी ने लगभग हर वर्ष एक नया उपन्यास छापा। आपने आपकी कथाओं में कई ऐसे यन्त्र पहली बार प्रयोगित किए, जिनको अन्य लेखकों ने जासूसी उपन्यासों, कहानियों या फ़िल्मों में बार बार उपयोग किया। आपके उपन्यासों पर आधारित अनेक मसहूर फ़िल्में बनाई गईं। उदाहरणतया, हिन्दी फ़िल्म ‘गु़मनाम’ आपके उपन्यास ‘ऍन्ड द़ॅन दॅ़र वेर नन’ ([[:en:And Then There Were None|And Then There Were None]]) पर आधारित है।
इसके पश्चात्‌ श्रीमती क्रिस्टी ने लगभग हर वर्ष एक नया उपन्यास छापा। आपने आपकी कथाओं में कई ऐसे यन्त्र पहली बार प्रयोगित किए, जिनको अन्य लेखकों ने जासूसी उपन्यासों, कहानियों या फ़िल्मों में बार बार उपयोग किया। आपके उपन्यासों पर आधारित अनेक मसहूर फ़िल्में बनाई गईं। उदाहरणतया, हिन्दी फ़िल्म ‘गु़मनाम’ आपके उपन्यास ‘ऍन्ड द़ॅन दॅ़र वेर नन’ ([[:en:And Then There Were None|And Then There Were None]]) पर आधारित है।
o nome da Agatha completo era Agathla Bla Bla Bla da Silva


== सम्मान ==
== सम्मान ==

08:35, 16 सितंबर 2015 का अवतरण

ऍगथा़ क्रिस्टी

ऍगथा़ क्रिस्टी (अंग्रेज़ी: Agatha Christie) (1890-1976) (पूरा नाम ऍगथा़ मेरी क्लारिसा, लेडी मैलोवैन/डेम ऍगथा़ क्रिस्टी; Agatha Mary Clarissa, Lady Mallowan/Dame Agatha Christie) विश्वप्रसिद्ध अंग्रेज़ी उपन्यासकार थीं। आप अपने 66 जासूसी उपन्यासों (detective novels) के लिए जानी जाती हैं। आपके द्वारा रचित दो मुख्य पात्र हैं एर्क्यूल प्वारो और मिस मार्पल। आपकी प्रसिद्धता इस बात से ज़ाहिर होती है कि आपकी लिखित किताबें विलियम शेक्सपियर के अतिरिक्त विश्व के किसी और लखक की किताबों से अधिक बिकी हैं। 2006 तक आपके उपन्यासों की एक अरब से भी अधिक प्रतिलीपियाँ बिक चुकी हैं, तथा 100 से भी अधिक भाषाओं में अनुवादित की गई हैं।

व्यक्तिगत जीवन

श्रीमती क्रिस्टी का जन्म 1890 में इंग्लैंड के टॉर्की (Torquay) नगर में हुआ। आपके पिता अमरीकी थे और आपकी माता इंग्लैंड से थीं। आपने 1914 में कर्नल आर्चिबॉल्ड क्रिस्टी (Colonel Archibald Christie) से विवाह किया, जिसके बाद आपकी एकमात्र पुत्री रोसा़लिन्ड हिक्स (Rosalind Hicks) का जन्म हुआ। 1928 में इस विवाह का अंत तलाक़ में हुआ। 1930 में आपने एक पुरातत्त्वविद (archeologist) सर मैक्स मैलोवैन (Sir Max Mallowan) से विवाह किया। श्रीमती क्रिस्टी का देहान्त 1976 में हुआ।

कृतियाँ

श्रीमती क्रिस्टी का पहला उपन्यास था ‘द़ मिस्टीरियस अफ़ैर ऍट स्टइल्स’ (The Mysterious Affair at Styles), जो 1916 में लिखा गया और 1920 में प्रकाशित हुआ। इस रचना ने जासूसी उपन्यासों के लिए ऊँचे मानदंड mnx mzn z<<ZKHXbcLAjvuhbaकिए। आपका अगला मशहूर उपन्यास था ‘द़ मर्डर औफ़ रौजर ऍक्रौयड’ (The Murder of Roger Ackroyd), जिसके आश्चर्यजनक अंत ने पाठकों को अचंबित किया। हालाँ कि कुछ पाठकों ने इसको विवादास्पद माना, इस उपन्यास ने श्रीमती क्रिस्टी को जासूसी उपन्यास लेखकों में उच्च स्थान दिलाया।

इसके पश्चात्‌ श्रीमती क्रिस्टी ने लगभग हर वर्ष एक नया उपन्यास छापा। आपने आपकी कथाओं में कई ऐसे यन्त्र पहली बार प्रयोगित किए, जिनको अन्य लेखकों ने जासूसी उपन्यासों, कहानियों या फ़िल्मों में बार बार उपयोग किया। आपके उपन्यासों पर आधारित अनेक मसहूर फ़िल्में बनाई गईं। उदाहरणतया, हिन्दी फ़िल्म ‘गु़मनाम’ आपके उपन्यास ‘ऍन्ड द़ॅन दॅ़र वेर नन’ (And Then There Were None) पर आधारित है।

सम्मान

श्रीमती क्रिस्टी को अनेक सम्मान प्राप्त हुए। इनमें महत्त्वपूर्ण हैं 1955 में मिस्टरी राईटर्स औफ़ अमॅरिका (Mystery Writers of America) का सर्वोत्तम ग्रैन्ड मास्टर पुरस्कार (Grand Master Award) और 1971 में ब्रिटिश राज्य की ‘डेम कमान्डर’ पदवी, जो ब्रिटिश राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मनों में से है।