"टैंगो चार्ली (2005 फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
फिल्म की शुरुआत कश्मीर की बर्फिली दुर्गम घाटियों से होती है, जहां आतंकी मुठभेड़ की जांच अभियान को आए भारतीय वायुसेना के खोजी हेलिकॉप्टर के पायलटों (स्कवाॅर्डन लीडर विक्रम राठौर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेज़ाद खान ; संजय दत्त तथा सुनील शेट्टी अभिनीत) को वहां मौजूद एक घायल सैनिक (बाॅबी देओल) मिलता है, जिसे मेडिकल कैंप ले जाने के दौरान उससे डायरी मिलती है जिससे सैनिक की पहचान तरुण चौहान बनाम टैंगो चार्ली, सिपाही 101वें बीएसएफ बटालियन के रुप में होती है. और इसी डायरी के साथ बीते मुठभेड़ों की घटनाक्रम शुरू होती हैं.
फिल्म की शुरुआत कश्मीर की बर्फिली दुर्गम घाटियों से होती है, जहां आतंकी मुठभेड़ की जांच अभियान को आए भारतीय वायुसेना के खोजी हेलिकॉप्टर के पायलटों (स्कवाॅर्डन लीडर विक्रम राठौर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेज़ाद खान ; संजय दत्त तथा सुनील शेट्टी अभिनीत) को वहां मौजूद एक घायल सैनिक (बाॅबी देओल) मिलता है, जिसे मेडिकल कैंप ले जाने के दौरान उससे डायरी मिलती है जिससे सैनिक की पहचान तरुण चौहान बनाम टैंगो चार्ली, सिपाही 101वें बीएसएफ बटालियन के रुप में होती है. और इसी डायरी के साथ बीते मुठभेड़ों की घटनाक्रम शुरू होती हैं.


== ■मुख्य कलाकार ==
== मुख्य कलाकार ==
* [[▪संजय दत्त]] - स्कवाॅर्डन लीडर विक्रम राठौर
* [[संजय दत्त]] - स्कवाॅर्डन लीडर विक्रम राठौर
* [[▪सुनील शेट्टी]] - फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेज़ाद खान
* [[सुनील शेट्टी]] - फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेज़ाद खान
* [[▪अजय देवगन]] - हवलदार मुहम्मद अली उर्फ "माइक अल्फा"
* [[अजय देवगन]] - हवलदार मुहम्मद अली उर्फ "माइक अल्फा"
* [[▪बॉबी द्योल]] - सिपाही तरुण चौहान उर्फ "टैंगो चार्ली"
* [[बॉबी द्योल]] - सिपाही तरुण चौहान उर्फ "टैंगो चार्ली"
* [[▪केली दोरजी]] - बोडो दल का नेता
* [[केली दोरजी]] - बोडो दल का नेता
* [[▪तनीशा]] - लच्छी नारायण,
* [[तनीशा]] - लच्छी नारायण,
* [[▪सुदेश बैरी]] - बीएसएफ जवान
* [[सुदेश बैरी]] - बीएसएफ जवान
* [[▪शहबाज़ ख़ान]] - बीएसएफ जवान
* [[शहबाज़ ख़ान]] - बीएसएफ जवान
* [[▪विवेक शक]] - तरुण के दोस्त
* [[विवेक शक]] - तरुण के दोस्त
* [[▪संजय मिश्रा]] - तरुण के दोस्त
* [[संजय मिश्रा]] - तरुण के दोस्त
* [[▪आलोक नाथ]] - तरुण चौहान के पिता
* [[आलोक नाथ]] - तरुण चौहान के पिता
* [[▪अंजान श्रीवास्तव]] - डॉक्टर
* [[अंजान श्रीवास्तव]] - डॉक्टर
* [[▪टीकू तलसानिया]] - लक्षी के पिता
* [[टीकू तलसानिया]] - लक्षी के पिता
* [[▪मुकेश तिवारी]] - आतंकवादी गुट का कमांडर
* [[मुकेश तिवारी]] - आतंकवादी गुट का कमांडर
* [[▪राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी]] - नक्सली दल का सरगना
* [[राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी]] - नक्सली दल का सरगना


== दल ==
== दल ==

05:00, 28 जनवरी 2015 का अवतरण

टैंगो चार्ली
चित्र:टैंगो चार्ली.jpg
टैंगो चार्ली का पोस्टर
निर्देशक मणि शंकर
अभिनेता संजय दत्त,
सुनील शेट्टी,
अजय देवगन,
बॉबी द्योल,
तनीशा,
सुदेश बैरी,
शहबाज़ ख़ान,
विवेक शक,
संजय मिश्रा,
आलोक नाथ,
अंजान श्रीवास्तव,
टीकू तलसानिया,
मुकेश तिवारी,
राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी,
प्रदर्शन तिथि
2005
देश भारत
भाषा हिन्दी

■ टैंगो चार्ली वर्ष 2005 की रिलीज निर्देशक व लेखक मणि शंकर की एक्शन-ड्रामा और युद्ध विरोधी फिल्म है. फिल्म में बाॅबी देओल तथा अजय देवगन ने जांबाज बीएसएफ जवान की भुमिका अदा की है जो तथाकथित युद्ध की मुठभेड़ और प्रतिकूल स्थिति से अवगत कराती है. अन्य सह-भुमिकाओं में तनीषा मुखर्जी, आलोकनाथ, नंदिता सेन, राज जुत्शी, मुकेश तिवारी, संजय दत्त, सुनील शेट्टी ने भूमिका निभायी है. फिल्म ने बाॅक्सऑफिस पर असफल रही लेकिन कई पत्रकारों और समीक्षकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

■ कहानी

फिल्म की शुरुआत कश्मीर की बर्फिली दुर्गम घाटियों से होती है, जहां आतंकी मुठभेड़ की जांच अभियान को आए भारतीय वायुसेना के खोजी हेलिकॉप्टर के पायलटों (स्कवाॅर्डन लीडर विक्रम राठौर और फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेज़ाद खान ; संजय दत्त तथा सुनील शेट्टी अभिनीत) को वहां मौजूद एक घायल सैनिक (बाॅबी देओल) मिलता है, जिसे मेडिकल कैंप ले जाने के दौरान उससे डायरी मिलती है जिससे सैनिक की पहचान तरुण चौहान बनाम टैंगो चार्ली, सिपाही 101वें बीएसएफ बटालियन के रुप में होती है. और इसी डायरी के साथ बीते मुठभेड़ों की घटनाक्रम शुरू होती हैं.

मुख्य कलाकार

दल

संगीत

रोचक तथ्य

परिणाम

बौक्स ऑफिस

समीक्षाएँ

नामांकन और पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ