"केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: {{आधार}} चित्र:Central Institute of Psychiatry, Ranchi.JPG|right|thumb|300px|केन्द्रीय मनश्चिकित्सा सं...
(कोई अंतर नहीं)

06:20, 5 अक्टूबर 2014 का अवतरण

केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान, राँची

केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (Central institute of Psychiatry) झारखण्ड की राजधानी राँची के पास काँके में स्थित भारत का मानसिक स्वास्थ्य का प्रमुख संस्थान है। है। यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियंत्रित है। इसकी स्थापना ब्रिटिश राज के समय १७ मई १९१८ को हुई थी और उस समय इसका नाम 'राँची यूरोपियन लुनैटिक एसाइलम' (Ranchi European Lunatic Asylum) था। यहाँ केवल यूरोपीय मानसिक रोगियों की चिकित्सा की जाती थी।