"पूर्ण वर्ग बनाना": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो Bot: Migrating 17 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q50704 (translate me)
छो बॉट से अल्पविराम (,) की स्थिति ठीक की।
पंक्ति 26: पंक्ति 26:
== सामान्य सूत्र (जनरल फॉर्मूला) ==
== सामान्य सूत्र (जनरल फॉर्मूला) ==
यदि '''a''' धनात्मक हो तो,
यदि '''a''' धनात्मक हो तो,
:<math>a x^2 + b x = (c x + d)^2 + e , \,\!</math>
:<math>a x^2 + b x = (c x + d)^2 + e, \,\!</math>


जहाँ,
जहाँ,
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
:<math>
:<math>
\begin{align}
\begin{align}
c &{}= \sqrt{a} ,\\
c &{}= \sqrt{a}, \\
d &{}= \frac{b}{2\sqrt{a}} ,\\
d &{}= \frac{b}{2\sqrt{a}}, \\
e &{}= -d^2\\
e &{}= -d^2\\
&{}= -\left(\frac{b}{2\sqrt{a}}\right)^2\\
&{}= -\left(\frac{b}{2\sqrt{a}}\right)^2\\

04:09, 2 सितंबर 2014 का अवतरण

आरम्भिक बीजगणित में द्विघात बहुपद को के रूप में बदलने को पूर्ण वर्ग बनाना (Completing the square) कहते हैं। यहाँ h तथा k का मान x से स्वतंत्र है। नीचे इसके कुछ उदाहरण दिये हैं-

उपयोग

गणित में निम्नलिखित स्थितियों में 'पूर्ण वर्ग' बनाने से काम बन जाता है-

उदाहरण

सामान्य सूत्र (जनरल फॉर्मूला)

यदि a धनात्मक हो तो,

जहाँ,

अर्थात् -

पूर्ण वर्ग बनाकर वर्ग समीकरण का हल

सबसे पहला चरण है - पूर्ण वर्ग बनाना,

इसके बाद दो-घात वाले पद का मान प्राप्त करते हैं,

इससे स्पष्ट है कि,

अतः

यह विधि किसी भी वर्ग समीकरण के लिये लगायी जा सकती है। जब x2 का गुणांक 1 के बजाय कुछ और हो तो सबसे पहले पूरे समीकरण को इस गुणांक से विभाजित कर देना चाहिये और उसके बाद उपरोक्त रीति से आगे बढ़ना चाहिये।

पूर्ण वर्ग बनाकर समाकलन

निम्नलिखित समाकलन की गणना करने के लिये,

पूर्ण वर्ग बनाने पर,

अतः

क्योंकि,

इन्हें भी देखें