4,02,856
सम्पादन
छो (Bot: Migrating 12 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q1509084 (translate me)) |
Sanjeev bot (वार्ता | योगदान) छो (सन्दर्भ की स्थिति ठीक की।) |
||
== एचआईएस के लाभ ==
• कई प्रकार के रिकॉर्डों को बनाने के रोगियों के डाटा तक आसान पहुंच, जिसमें जनसांख्यिकीय, लिंग, उम्र आदि के आधार पर वर्गीकरण भी शामिल है. यह विशेष रूप से एम्ब्युलेटरी (बाह्य-रोगी) पॉइंट में अधिक फायदेमंद है, इस प्रकार देखभाल की निरंतरता को बढ़ाता है. साथ ही, इंटरनेट आधारित पहुंच के द्वारा आवश्यक डाटा को दूर से ही प्राप्त करने की क्षमता में भी सुधार होता है.
• यह डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (निर्णय समर्थन प्रणाली) के रूप में भी कार्य करता है जो अस्पताल के अधिकारियों को स्वास्थ्य देखभाल की व्यापक नीतियों को विकसित करने में मदद करता है.<ref> http://www.cdac.in/html/his/sushrut.aspx</ref>
|