"इडाहो": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो Bot: Migrating 142 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q1221 (translate me)
छो रोबॉट: श्रेणी:अमेरिका के प्रांत की जगह श्रेणी:संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रांत जोड़ रहा है
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
{{अमरीका के प्रान्त}}
{{अमरीका के प्रान्त}}


[[श्रेणी:अमेरिका के प्रांत|आयडाहो]]
[[श्रेणी:संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रांत|आयडाहो]]

23:06, 1 अगस्त 2013 का अवतरण

आयडाहो राज्य कि सन्युक्त रज्य मे जगह(लाल मे)

आयडाहो संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है जो की उसके उत्तरपश्चिमी हिस्से में स्थित है. इस राज्य का सबसे बड़ा शहर और राजधानी बोइसे है. इस राज्य के नागरिको को आय्डोहंस कहते है. आयडाहो संघ में ३ जुलाई १८९० को ४३वे राज्य के तोर पे समिलित किया गया.

इस राज्य का ज्यादातर इलाका पहाडी है और क्षेत्रफल में पूरे इंग्लैंड से भी बड़ा है. यह चारो तरफ से जमीं से घिरा है और वाशिंगटन, ओरेगन, नेवादा, उताह, व्योमिंग, मोंटाना, और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाको से सीमा रखता है.

यहाँ पर काफी लोग बाहर के राज्यों से आते जाते रहते है इसलिए इस कई बहारी लोगो का घर भी कहा जाता है. मध्य आयडाहो उत्तर अमेरिका में सबसे पुराने सकी रिसोरतो का स्थान भी है. संयुक्त राज्य के सेन्सस के अनुसार २००८ में इस राज्य की जनसंख्या १५,२३,८१६ थी. इस राज्य को प्यार से जेम राज्य भी बुलाते है क्यों की लगभग हर रतन यहाँ मिलता है. इसके अलावा आयडाहो दूसरी ऐसी जगह है जहा सितारा गार्नेट मिलता है, पहली भारत में हिमालय पर्वत है.

राज्य का नारा "यह हमेशा के लिए" है.