"साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962 फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
पंक्ति 39: पंक्ति 39:
== संगीत ==
== संगीत ==
== रोचक तथ्य ==
== रोचक तथ्य ==
* फ़िल्म [[कागज़ के फूल (1959 फ़िल्म)|कागज़ के फूल]] के बाद गुरु दत्त ने यह फ़ैसला लिया था कि अब वह कभी भी कोई भी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे और यही वजह थी कि इस फ़िल्म का निर्देशन उनके लेखक दोस्त अबरार अलवी ने किया था।
* गुरु दत्त चाहते थे कि भूतनाथ का किरदार [[शशि कपूर]] निभायें लेकिन समय न होने के कारण शशि कपूर ने मना कर दिया और गुरु दत्त को ही यह किरदार निभाना पड़ा।
* वहीदा रहमान छोटी बहू का रोल चाहती थीं लेकिन गुरु दत्त ने उनकी कम उम्र को देखते हुये मना कर दिया। फिर वहीदा ने अबरार अलवी से कह कर अपने लिए इस फ़िल्म में रोल लिखवाया और फ़िल्म का हिस्सा बनीं।
* गुरु दत्त ने पहले इस फ़िल्म को निर्देशित करने के लिए सत्येन बोस और फिर नितिन बोस से बात की। लेकिन जवाब न मिलने पर यह फ़िल्म अबरार अलवी को निर्देशित करने के लिए दे दी गई।

== परिणाम ==
== परिणाम ==
=== बौक्स ऑफिस ===
=== बौक्स ऑफिस ===

08:26, 16 जुलाई 2013 का अवतरण

साहिब बीबी और ग़ुलाम

साहिब बीबी और ग़ुलाम का पोस्टर
निर्देशक अबरार अलवी
लेखक बिमल मित्रा की बंगाली उपन्यास पर आधारित
निर्माता गुरु दत्त
अभिनेता मीना कुमारी,
गुरु दत्त,
रहमान,
वहीदा रहमान,
नासिर हुसैन,
धूमल,
डी के सप्रू,
हरिन्द्र नाथ चटोपाध्याय,
प्रतिमा देवी,
रंजीत कुमारी,
एस एन बैनर्जी,
कृष्ण धवन,
विक्रम कपूर,
छायाकार वी. के. मूर्ती
संपादक वाई. जी. चव्हाण
संगीतकार हेमन्त कुमार (संगीतकार)
शकील बदायूँनी (गीतकार)
निर्माण
कंपनी
मॉडर्न स्टूडियोज़
वितरक गुरु दत्त फ़िल्म्स प्रा. लि.
प्रदर्शन तिथि
1962
देश भारत
भाषा हिन्दी

साहिब बीबी और ग़ुलाम 1962 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है ।

संक्षेप

चरित्र

मुख्य कलाकार

दल

संगीत

रोचक तथ्य

  • फ़िल्म कागज़ के फूल के बाद गुरु दत्त ने यह फ़ैसला लिया था कि अब वह कभी भी कोई भी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे और यही वजह थी कि इस फ़िल्म का निर्देशन उनके लेखक दोस्त अबरार अलवी ने किया था।
  • गुरु दत्त चाहते थे कि भूतनाथ का किरदार शशि कपूर निभायें लेकिन समय न होने के कारण शशि कपूर ने मना कर दिया और गुरु दत्त को ही यह किरदार निभाना पड़ा।
  • वहीदा रहमान छोटी बहू का रोल चाहती थीं लेकिन गुरु दत्त ने उनकी कम उम्र को देखते हुये मना कर दिया। फिर वहीदा ने अबरार अलवी से कह कर अपने लिए इस फ़िल्म में रोल लिखवाया और फ़िल्म का हिस्सा बनीं।
  • गुरु दत्त ने पहले इस फ़िल्म को निर्देशित करने के लिए सत्येन बोस और फिर नितिन बोस से बात की। लेकिन जवाब न मिलने पर यह फ़िल्म अबरार अलवी को निर्देशित करने के लिए दे दी गई।

परिणाम

बौक्स ऑफिस

समीक्षाएँ

नामांकन और पुरस्कार

फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ