"आर्थर ऐश": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
आर्थर रॉबर्ट ऐश का जन्म 10 जुलाई 1943 को रिचमंड, [[अमेरिका]] मे हुआ था. ऐश अंतरराष्ट्रीय [[टेनिस]] में सर्वोच्च स्तर पर खेलने वाले प्रथम अफ्रीकी अमेरिकन खिलाड़ी थे. हृदय की दो बार तथा मस्तिष्क की एक बार शल्य चिकित्सा होने के बाद उन्होंने समय से पहले ही कोर्ट छोड़ दिया था. बाद में उन्होंने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के जरिये समाज में मानवाधिकार, जन स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कार्यों में अहम् योगदान दिया.

ऐश को 1988 में यह जानकारी मिली कि वे [[एचआईवी]] संक्रमण के शिकार हैं. इलाज के दौरान संक्रमित रक्त चढाये जाने से उन्हें यह संक्रमण हुआ था. 1992 में ऐश ने अपनी बीमारी का सार्वजनिक रूप से खुलासा कर दिया. ऐश विश्व टेनिस जगत के सबसे भद्र खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे. ऐश की मृत्यु 6 फरवरी 1993 को न्यूयार्क सिटी में हुई.

{{ज्ञानसंदूक टेनिस खिलाड़ी
{{ज्ञानसंदूक टेनिस खिलाड़ी
|playername = आर्थर ऐश
|playername = आर्थर ऐश

18:09, 7 जून 2008 का अवतरण

आर्थर रॉबर्ट ऐश का जन्म 10 जुलाई 1943 को रिचमंड, अमेरिका मे हुआ था. ऐश अंतरराष्ट्रीय टेनिस में सर्वोच्च स्तर पर खेलने वाले प्रथम अफ्रीकी अमेरिकन खिलाड़ी थे. हृदय की दो बार तथा मस्तिष्क की एक बार शल्य चिकित्सा होने के बाद उन्होंने समय से पहले ही कोर्ट छोड़ दिया था. बाद में उन्होंने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के जरिये समाज में मानवाधिकार, जन स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कार्यों में अहम् योगदान दिया.

ऐश को 1988 में यह जानकारी मिली कि वे एचआईवी संक्रमण के शिकार हैं. इलाज के दौरान संक्रमित रक्त चढाये जाने से उन्हें यह संक्रमण हुआ था. 1992 में ऐश ने अपनी बीमारी का सार्वजनिक रूप से खुलासा कर दिया. ऐश विश्व टेनिस जगत के सबसे भद्र खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे. ऐश की मृत्यु 6 फरवरी 1993 को न्यूयार्क सिटी में हुई.

आर्थर ऐश
चित्र:ArthurAshe.jpg
देश  अमेरिका
निवास रिचमंड, अमेरिका
जन्म July 10, 1943
जन्म स्थान रिचमंड, अमेरिका
कद 1.85 मीटर (6 फुट 1 इंच)
वज़न 73 किग्रा (161 पाउन्ड)
व्यवसायिक बना 1966
सन्यास लिया 1980
खेल शैली दायें हाथ से
व्यवसायिक पुरस्कार राशि US $2,584,909
एकल
कैरियर रिकार्ड:
कैरियर उपाधियाँ: 33
सर्वोच्च वरीयता: No. 1 (in 1968 and 1975)
ग्रैंड स्लैम परिणाम
ऑस्ट्रेलियाई ओपन W (1970)
फ़्रेंच ओपन QF (1970, 1971)
विम्बलडन W (1975)
अमरीकी ओपन W (1968)
युगल
कैरियर रिकार्ड:
कैरियर उपाधियाँ:
सर्वोच्च वरीयता:

ज्ञानसंदूक आखिरी बार बदला गया: 24 जुलाई, 2007.