"विकिपीडिया:अंक परिवर्तक": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Sikriganj gorakhpur
छो Reverted 1 edit by Hemantdubey112 (talk) identified as vandalism to last revision by Siddhartha Ghai. (TW)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
अंक परिवर्तक एक जावास्क्रिप्ट आधारित गैजेट है जो विकिपीडिया पर अंकों को अरबी और नागरी अंकों के बीच में परिवर्तित करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। यदि यह सक्षम हो तो लॉग-इन किये सदस्यों के लिये ऊपर-ऊपर सदस्य पृष्ठ की कड़ी से पहले अंक परिवर्तन का मेन्यू दिखाता है, और यदि सदस्य ने लॉग-इन नहीं किया है तो खाता बनाने की कड़ी से पहले ये मेन्यू दिखाता है।
sikariganj is a town in gorakhpur distt. it is 35 km from gorakhpur city it is on bank of cuvano river it famous for baba baiju nath mandir

== कार्यक्षेत्र ==
== कार्यक्षेत्र ==
यह केवल दिखाई दे रहे अंकों पर काम करता है, इनपुट पर नहीं (इनपुट में अंक बदलने के लिये [[वि:नारायम]] देखें)। यह चित्रों के alt एवं title पाठ पर कार्य नहीं करता है।
there is famous vallage budhnapar it is famous for baragaiya brahmans(DUBEY's) they were in high class saryuparin brahmin they also called gurdbaan dubey


यह गैजेट फ़िलहाल केवल निम्न त्वचाओं में काम करता है:
यह गैजेट फ़िलहाल केवल निम्न त्वचाओं में काम करता है:

14:07, 5 नवम्बर 2012 का अवतरण

अंक परिवर्तक एक जावास्क्रिप्ट आधारित गैजेट है जो विकिपीडिया पर अंकों को अरबी और नागरी अंकों के बीच में परिवर्तित करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। यदि यह सक्षम हो तो लॉग-इन किये सदस्यों के लिये ऊपर-ऊपर सदस्य पृष्ठ की कड़ी से पहले अंक परिवर्तन का मेन्यू दिखाता है, और यदि सदस्य ने लॉग-इन नहीं किया है तो खाता बनाने की कड़ी से पहले ये मेन्यू दिखाता है।

कार्यक्षेत्र

यह केवल दिखाई दे रहे अंकों पर काम करता है, इनपुट पर नहीं (इनपुट में अंक बदलने के लिये वि:नारायम देखें)। यह चित्रों के alt एवं title पाठ पर कार्य नहीं करता है।

यह गैजेट फ़िलहाल केवल निम्न त्वचाओं में काम करता है:

  • वेक्टर
  • मोनोबुक
  • चिक
  • माइस्किन
  • सिम्पल
  • मॉडर्न

विकल्प

इसके मेन्यू में अंकों के तीन विकल्प हैं:

  • डिफ़ॉल्ट: यदि यह विकल्प चुना हुआ है तो अंक जैसे लिखे हुए हैं, वैसे ही दिखाई देंगे, अर्थात जहाँ नागरी अंक हैं वहाँ नागरी अंक दिखाई देंगे, और जहाँ अरबी अंक हैं वहाँ अरबी अंक दिखाई देंगे। इस विकल्प का दिखाई देने वाला पाठ डिफ़ॉल्ट है।
  • अरबी: यदि यह विकल्प चुना हुआ है तो सभी अंक अरबी अंकों के रूप में दिखाई देंगे, अर्थात 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9। इस विकल्प का दिखाई देने वाला पाठ 123 है।
  • नागरी: यदि यह विकल्प चुना हुआ है तो सभी अंक नागरी अंकों के रूप में दिखाई देंगे, अर्थात ० १ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९। इस विकल्प का दिखाई देने वाला पाठ १२३ है।

याद्दाश्त्

यह गैजेट अंक चुनाव याद रखने के लिये कुकी का प्रयोग करता है, अर्थात एक बार एक कंप्यूटर पर एक ब्राउज़र में यदि किसी एक प्रकार के अंकों का चुनाव कर लिया जाए तो उस ब्राउज़र में हिन्दी विकिपीडिया के हर पृष्ठ पर उसी प्रकार के अंक दिखाई देंगे, जब तक कि चुनाव बदला ना जाए।

सदस्य अलग-अलग पृष्ठों पर अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं, परंतु यदि एक बार नागरी अथवा अरबी अंकों का चुनाव कर लिया जाए और उसके बाद डिफ़ॉल्ट का चुनाव किया जाए, तो डिफ़ॉल्ट अंक तभी दिखेंगे जब कोई अन्य पृष्ठ खोला जाए अथवा वर्तमान पृष्ठ को रीलोड (रीफ़्रेश) किया जाए।

स्थायी अंक

इसके अतिरिक्त कुछ जगह एक ही प्रकार के अंक दिखाई देने चाहियें, चाहे नागरी अंकों का चुनाव किया गया हो या अरबी अंकों का। उदाहरण: देवनागरी अंक लेख में अंक देवनागरी ही दिखाई देने चाहियें ताकि लेख को पढ़ा जा सके। ऐसी जगहों पर अंकों को {{स्थायी अंक}} साँचे में डाल देना चाहिये। इससे वे सदैव वैसे ही दिखेंगे जैसे वे जोड़े गए हैं। उदाहरण: ऊपर लिखे नागरी और अरबी अंक स्थायी हैं।

यह भी देखें