"वृष राशि": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
[[ar:برج الثور]]
[[ar:برج الثور]]
[[az:Buğa (astrologiya)]]
[[az:Buğa (astrologiya)]]
[[be:Цялец, знак задыяка]]
[[be-x-old:Цялец (знак задыяку)]]
[[be-x-old:Цялец (знак задыяку)]]
[[bg:Телец (зодия)]]
[[bg:Телец (зодия)]]
पंक्ति 41: पंक्ति 42:
[[de:Stier (Tierkreiszeichen)]]
[[de:Stier (Tierkreiszeichen)]]
[[el:Ταύρος (αστρολογία)]]
[[el:Ταύρος (αστρολογία)]]
[[en:Astrological sign#Western zodiac signs]]
[[en:Taurus (astrology)]]
[[es:Tauro (astrología)]]
[[es:Tauro (astrología)]]
[[fa:برج ثور]]
[[fa:برج ثور]]

13:42, 20 अक्टूबर 2012 का अवतरण

वृषभ
तुला, अर्थात तराजु
तुला, अर्थात तराजु
मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला
वृश्चिक धनु मकर कुम्भमीन
राशि चिह्न सांड
अवधि (ट्रॉपिकल, पश्चिमी) 19 अप्रैल – 20 मई (2024, यूटीसी)
नक्षत्र वृषभ तारामंडल
राशि तत्त्व पृथ्वी
राशि गुण फ़िक्स्ड
स्वामी शुक्र
डेट्रिमेण्ट मंगल देवता
एग्ज़ाल्टेशन चंद्रमा
फ़ॉल कोई ग्रह नहीं
खगोलशास्त्र प्रवेशद्वार खगोलशास्त्र परियोजना

वॄष (Taurus)

राशि चक्र की यह दूसरी राशि है,इस राशि का चिन्ह ’बैल’ है,बैल स्वभाव से ही अधिक पारिश्रमी और बहुत अधिक वीर्यवान होता है,साधारणत: वह शांत रहता है,किन्तु क्रोध आने पर वह उग्र रूप धारण कर लेता है.यह स्वभाव वॄष राशि के जातक मे भी पाया जाता है,वॄष राशि का विस्तार राशि चक्र के 30 अंश से 60 अंश के बीच पाया जाता है,इसका स्वामी शुक्र ग्रह है.इसके तीन देष्काणों में उनके स्वामी ’शुक्र-शुक्र”,शुक्र-बुध’,और शुक्र-शनि,हैं.इसके अन्तर्गत कॄत्तिका नक्षत्र के तीन चरण,रोहिणी के चारों चरण,और मॄगसिरा के प्रथम दो चरण आते हैं.इन चरणों के स्वामी कॄत्तिका के द्वितीय चरण के स्वामी सूर्य-शनि,तॄतीय चरण के स्वामी चन्द्रमा-शनि,चतुर्थ चरण के स्वामी सूर्य-गुरु,हैं.रोहिणी नक्षत्र के प्रथम चरण के स्वामी चन्द्रमा-मंगल,दूसरे चरण के स्वामी चन्द्रमा-शुक्र,तीसरे चरण के स्वामी चन्द्रमा-बुध,चौथे चरण के स्वामी चन्द्रमा-चन्द्रमा,है.मॄगसिरा नक्षत्र के पहले चरण के मालिक मंगल-सूर्य,और दूसरे चरण के मालिक मंगल-बुध है. च्च्म्,,च्ह्ग्फ्म्म्क्

नक्षत्र चरण फ़ल

  • कॄत्तिका के दूसरे चरण और तीसरे चरण के मालिक सूर्य-शनि,जातक के जीवन में पिता पुत्र की कलह फ़ैलाने मे सहायक होते है,जातक का मानस सरकारी कामों की तरफ़ ले जाने,और सरकारी ठेकेदारी का कार्य करवाने की योग्यता देते हैं,पिता के पास जमीनी काम या जमीन के द्वारा जीविकोपार्जन का साधन होता है.जातक अधिक तर मंगल के बद हो जाने की दशा में शराब,काबाब और भूत के भोजन में अपनी रुचि को प्रदर्शित करता है.
  • कॄत्तिका के चौथे चरण के मालिक सूर्य और गुरु का प्रभाव जातक में ज्ञान के प्रति अहम भाव को पैदा करने वाला होता है,वह जब भी कोई बात करता है तो गर्व की बात करता है,सरकारी क्षेत्रों की शिक्षाये और उनके काम जातक को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं,और किसी प्रकार से केतु का बल मिल जाता है तो जातक सरकार का मुख्य सचेतक बनने की योग्यता रखता है.
  • रोहिणी के प्रथम चरण का मालिक चन्द्रमा-मंगल है,दोनो का संयुक्त प्रभाव जातक के अन्दर मानसिक गर्मी को प्रदान करता है,कल कारखानों,अस्पताली कामों ,और जनता के झगडे सुलझाने का काम जातक कर सकता है,जातक की माता आपत्तियों से घिरी होती है,और पिता का लगाव अन्य स्त्रियों से बना रहता है.
  • रोहिणी के दूसरे चरण के मालिक चन्द्र-शुक्र जातक को अधिक सौन्दर्य बोधी और कला प्रिय बनादेता है.जातक कलाकारी के क्षेत्र मे अपना नाम करता है,माता और पति का साथ या माता और पत्नी का साथ घरेलू वातावरण मे सामजस्यता लाता है,जातक या जातिका अपने जीवन साथी के अधीन रहना पसंद करता है.
  • रोहिणी के तीसरे चरण के मालिक चन्द्र-बुध जातक को कन्या संतान अधिक देता है,और माता के साथ वैचारिक मतभेद का वातावरण बनाता है,जातक या जातिका के जीवन में व्यापारिक यात्रायें काफ़ी होती हैं,जातक अपने ही बनाये हुए उसूलों पर अपना जीवन चलाता है,अपनी ही क्रियायों से वह मकडी जैसा जाल बुनता रहता है और अपने ही बुने जाल में फ़ंस कर अपने को समाप्त भी कर लेता है.
  • रोहिणी के चौथे चरण के मालिक चन्द्र-चन्द्र है,जातक के अन्दर हमेशा उतार चढाव की स्थिति बनी रहती है,वह अपने ही मन का राजा होता है.
  • मॄगसिरा के पहले चरण के मालिक मंगल-सूर्य हैं,अधिक तर इस युति मै पैदा होने वाले जातक अपने शरीर से दुबले पतले होने के वावजूद गुस्से की फ़ांस होते हैं,वे अपने को अपने घमंड के कारण हमेशा अन्दर ही अन्दर सुलगाते रहते हैं.उनके अन्दर आदेश देने की वॄति होने से सेना या पुलिस में अपने को निरंकुश बनाकर रखते है,इस तरह के जातक अगर राज्य में किसी भी विभाग में काम करते हैं तो सरकारी सम्पत्ति को किसी भी तरह से क्षति नहीं होने देते.
  • मॄगसिरा के दूसरे चरण के मालिक मंगल-बुध जातक के अन्दर कभी कठोर और कभी नर्म वाली स्थिति पैदा कर देते हैं,कभी तो जातक बहुत ही नरम दिखाई देता है,और कभी बहुत ही गर्म मिजाजी बन जाता है.जातक का मन कम्प्यूटर और इलेक्ट्रोनिक सामान को बनाने और इन्ही की इन्जीनियरिंग की तरफ़ सफ़लता भी देता है.

लगन

जब चन्द्रमा निरयण पद्धति से वॄष राशि में होता है तो जातक की वॄष राशि मानी जाती है,जन्म समय में जन्म लगन वॄष होने पर भी यही प्रभाव जातक पर होता है.इस राशि मे पैदा होने वाले जातक शौकीन तबियत,सजावटी स्वभाव,जीवन साथी के साथ मिलकर कार्य करने की वॄत्ति,अपने को उच्च समाज से जुड कर चलने वाले,अपने नाम को दूर दूर तक फ़ैलाने वाले,हर किसी के लिये उदार स्वभाव,भोजन के शौकीन,बहुत ही शांत प्रकॄति,मगर जब क्रोध आजाये तो मरने मारने के लिये तैयार,बचपन में बहुत शैतान,जवानी मे कठोर परिश्रमी,और बुढापे में अधिक चिताओं से घिरे रहने वाले,जीवन साथी से वियोग के बाद दुखी रहने वाले,और अपने को एकांत में रखने वाले,पाये जाते हैं.इनके जीवन में उम्र की 45 वीं साल के बाद दुखों का बोझ लद जाता है,और अपने को आराम में नही रखपाते हैं.वॄष पॄथ्वी तत्व वाली राशि और भू मध्य रेखा से 20 अंश पर मानी गई है,वॄष,कन्या,मकर, का त्रिकोण,इनको शुक्र-बुध-शनि की पूरी योग्यता देता है,माया-व्यापार-कार्य,या धन-व्यापार-कार्य का समावेश होने के कारण इस राशि वाले धनी होते चले जाते है,मगर शनि की चालाकियों के कारण यह लोग जल्दी ही बदनाम भी हो जाते हैं.गाने बजाने और अपने कंठ का प्रयोग करने के कारण इनकी आवाज अधिकतर बुलन्द होती है.अपने सहायकों से अधिक दूरी इनको बर्दास्त नही होती है.

प्रकॄति और स्वभाव

वृष राशि वाले जातक शांति पूर्वक रहना पसंद करते हैं,उनको जीवन में परिवर्तन से चिढ सी होती है,इस राशि के जातक अपने को बार बार अलग माहौल में रहना अच्छा नही लगता है.इस प्रकार के लोग सामाजिक होते हैं और अपने से उच्च लोगों को आदर की नजर से देखते है.जो भी इनको प्रिय होते हैं उनको यह आदर खूब ही देते हैं,और सत्कार करने में हमेशा आगे ही रहते है.सुखी और विलासी जीवन जीना पसंद करते हैं.

आर्थिक गतिविधियां

इस राशि के जातको मे धन कमाने की प्रवॄति और धन को जमा करने की बहुत इच्छा होती है,धन की राशि होने के कारण अक्सर ऐसे जातक खुद को ही धन के प्रयुक्त करते हैं,बुध की प्रबलता होने के कारण जमा योजनाओं मे उनको विश्वास होता है,इस राशि के लोग लेखाकारी,अभिनेता,निर्माता,निर्देशक,कलाकार,सजावट कर्ता,सौन्दर्य प्रसाधन का कार्य करने वाले,प्रसाधन सामग्री के निर्माण कर्ता,आभूषण निर्माण कर्ता,और आभूषण का व्यवसाय करने वाले,विलासी जीवन के साधनो को बनाकर या व्यापार करने के बाद कमाने वाले,खाद्य सामग्री के निर्माण कर्ता,आदि काम मिलते हैं.नौकरी में सरकारी कर्मचारी,सेना या नौसेना मे उच्च पद,और चेहरे आदि तथा चेहरा सम्भालने वाले भी होते हैं.धन से धन कमाने के मामले में बहुत ही भाग्यवान माने जाते हैं.

स्वास्थ्य और रोग

वॄष राशि वालो के लिये अपने ही अन्दर डूबे रहने की और आलस की आदत के अलावा और कोई बडी बीमारी नही होती है,इनमे शारीरिक अक्षमता की आदत नही होती है,इनके अन्दर टांसिल,डिप्थीरिया,पायरिया,जैसे मुँह और गले के रोग होते हैं,जब तक इनके दांत ठीक होते है,यह लोग आराम से जीवन को निकालते हैं,और दांत खराब होते ही इनका जीवन समाप्ति की ओर जाने लगता है.बुढापे में जलोदर और लकवा वाले रोग भी पीछे पड जाते है. {{Navbox | name = भारतीय ज्योतिष | title = भारतीय ज्योतिष | listclass = hlist | basestyle = background:#FFC569; | image =

|above =

|group1=नक्षत्र

|list1= अश्विनी  • भरणी  • कृत्तिका  • रोहिणी  • मृगशिरा  • [[आर्द्रा]

 •  पुनर्वसु  •  पुष्य  •  अश्लेषा  •  मघा  •  पूर्वाफाल्गुनी  •  उत्तराफाल्गुनी  •  हस्त  •  चित्रा  •  स्वाती  •  विशाखा  •  अनुराधा  •  ज्येष्ठा  •  मूल  •  पूर्वाषाढ़ा  •  उत्तराषाढा  •  श्रवण  •  धनिष्ठा  •  शतभिषा  •  पूर्वाभाद्रपद  •  उत्तराभाद्रपद  •  रेवती

|group2=राशि |list2= मेष  • वृषभ  • मिथुन  • कर्क  • सिंह  • कन्या  • तुला  • वृश्चिक  • धनु  • मकर  • कुम्भ  • मीन

|group3=ग्रह |list3= सूर्य  • चन्द्रमा  • मंगल  • बुध  • बृहस्पति  • शुक्र  • शनि  • राहु  • केतु

|group4=ग्रन्थ |list4= बृहद जातक  • भावार्थ रत्नाकर  • चमत्कार चिन्तामणि  • दशाध्यायी  • गर्ग होरा  • होरा रत्न  • होरा सार  • जातक पारिजात  • जैमिनी सूत्र  • जातकालंकार  • जातक भरणम  • जातक तत्त्व  • लघुपाराशरी  • मानसागरी  • प्रश्नतंत्र  • फलदीपिका  • स्कन्द होरा  • संकेत निधि  • सर्वार्थ चिन्तामणि  • ताजिक नीलकण्ठी वृहत पराशर होरा शास्त्र [{ }] मुहूर्त चिंतामणि {{ }}


|group5=अन्य सिद्धांत |list5= आत्मकारक  • अयनमास  • भाव  • चौघड़िया  • दशा  • द्वादशम  • गंडांत  • लग्न  • नाड़ी  • पंचांग  • पंजिका  • राहुकाल

|group6= और देखिये |list6= फलित ज्योतिष  • सिद्धान्त ज्योतिष

| below = श्रेणी पृष्ठ ज्योतिष }}

सारावली भदावरी ज्योतिष