"जॉन एफ॰ केनेडी": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
'''जॉन फ़िट्ज़गेराल्ड "जैक" केनेडी''' ({{lang-en|ohn Fitzgerald "Jack" Kennedy}}) [[अमेरिका]] ३५वें के राष्ट्रपती थे जिन्होने 1961 से शासन सम्भाला था जिसके दौरान 1963 में उनकी हत्या कर दी गई।
'''जॉन फ़िट्ज़गेराल्ड "जैक" केनेडी''' ({{lang-en|John Fitzgerald "Jack" Kennedy}}) [[अमेरिका]] ३५वें के राष्ट्रपती थे जिन्होने 1961 से शासन सम्भाला था जिसके दौरान 1963 में उनकी हत्या कर दी गई।


सेना में द्वीतिय विश्व युद्ध के दौरान मोटर तॉरपिडो जहाज़ों के कमांडर पद के बाद केनेडी ने 1947-1953 के बिच मैसेचुसेट के ११वें जिले के प्रतिनिधी की भुमिका संभाली। इसके बाद उन्होने अमरिकी सेनेट में 1953-1960 तक कार्य किया। बाद में केनेडी ने उस वक्त के उप-राष्ट्रपती रिचर्ड निक्सन को 1960 के राष्ट्रपती चुनाव में हरा दिया और थिडोर रुज़वेल्ट के बाद 43 की उम्र में दुसरे सबसे कम आयू के राष्ट्रपती बन गए। वे २०वी सदी के सबसे पहले राष्ट्रपती भी थे। केनेडी एकमात्र ऐसे कैथलिक राष्ट्रपती है जिन्हे पुलित्ज़र खिताब से नवाज़ा गया है।
सेना में द्वीतिय विश्व युद्ध के दौरान मोटर तॉरपिडो जहाज़ों के कमांडर पद के बाद केनेडी ने 1947-1953 के बिच मैसेचुसेट के ११वें जिले के प्रतिनिधी की भुमिका संभाली। इसके बाद उन्होने अमरिकी सेनेट में 1953-1960 तक कार्य किया। बाद में केनेडी ने उस वक्त के उप-राष्ट्रपती रिचर्ड निक्सन को 1960 के राष्ट्रपती चुनाव में हरा दिया और थिडोर रुज़वेल्ट के बाद 43 की उम्र में दुसरे सबसे कम आयू के राष्ट्रपती बन गए। वे २०वी सदी के सबसे पहले राष्ट्रपती भी थे। केनेडी एकमात्र ऐसे कैथलिक राष्ट्रपती है जिन्हे पुलित्ज़र खिताब से नवाज़ा गया है।



* [[अमेरिका की राष्ट्रपति सूची]]
* [[अमेरिका की राष्ट्रपति सूची]]

15:43, 18 जनवरी 2012 का अवतरण

जॉन फ़िट्ज़गेराल्ड "जैक" केनेडी (अंग्रेज़ी: John Fitzgerald "Jack" Kennedy) अमेरिका ३५वें के राष्ट्रपती थे जिन्होने 1961 से शासन सम्भाला था जिसके दौरान 1963 में उनकी हत्या कर दी गई।

सेना में द्वीतिय विश्व युद्ध के दौरान मोटर तॉरपिडो जहाज़ों के कमांडर पद के बाद केनेडी ने 1947-1953 के बिच मैसेचुसेट के ११वें जिले के प्रतिनिधी की भुमिका संभाली। इसके बाद उन्होने अमरिकी सेनेट में 1953-1960 तक कार्य किया। बाद में केनेडी ने उस वक्त के उप-राष्ट्रपती रिचर्ड निक्सन को 1960 के राष्ट्रपती चुनाव में हरा दिया और थिडोर रुज़वेल्ट के बाद 43 की उम्र में दुसरे सबसे कम आयू के राष्ट्रपती बन गए। वे २०वी सदी के सबसे पहले राष्ट्रपती भी थे। केनेडी एकमात्र ऐसे कैथलिक राष्ट्रपती है जिन्हे पुलित्ज़र खिताब से नवाज़ा गया है।




साँचा:Link FA साँचा:Link FA साँचा:Link FA साँचा:Link FA