"पुदुकोट्टई जिला": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
छो r2.7.1) (robot Adding: es:Distrito de Pudukkottai
छो पुडुकोट्टई जिला का नाम बदलकर पुदुकोटै जिला कर दिया गया है।
(कोई अंतर नहीं)

04:50, 24 अक्टूबर 2011 का अवतरण

पुदुकोट्टई जिले की स्थिति

पुडुकोट्टई भारत के राज्य तमिलनाडु का एक जिला है जिसका मुख्यालय पुदुकोट्टई शहर है । पुदुकोट्टई को स्थानीय रूप से पुदुगई भी कहा जाता है ।

इसके उत्तर तथा उत्तर पश्चिम में तिरुचिरापल्ली जिले की सीमा लगती है तो उत्तरपूर्व में तंजावुर जिला है । दक्षिण पूर्व में पाक जलडमरूमध्य है तो दक्षिण तथा दक्षिण पश्चिम मे रामानाथपुरम जिलाशिवगंगा जिले की सीमा पश्चिम की दिशा में है ।

जिले का कुल क्षेत्रफल ४६६३ वर्गकिलोमीटर है तथा इसकी ३९ किलोमीटर लम्बी सामुद्रिक तटरेखा भी है जो पाक जलडमरूमध्य से लगी है ।

जिले की संस्कृति तमिलनाडु की संस्कृति में विशेष स्थान रखती है । यहाँ के पारम्परिक फूस के घर तथा आभूषणों के परिधान जिले को एक अलग पहचान देते हैं । यह चेट्टिनाडु का एक अंग है ।