"विकिपीडिया:नया पृष्ठ कैसे आरम्भ करें?": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
[पुनरीक्षित अवतरण][पुनरीक्षित अवतरण]
Rejected the last change (by K Rakesh gupta) and restored revision 1320621 by Mayur
छो "विकिपीडिया:नया पृष्ठ कैसे आरम्भ करें?" के सुरक्षा-स्तर को बदला ([edit=autoconfirmed] (बेमियादी) [move=sysop] (बेमियादी
(कोई अंतर नहीं)

16:26, 21 जुलाई 2011 का अवतरण

नया पन्ना आरम्भ करने के लिये जिस शीर्षक से आप लेख बनाना चाहते हैं, खोज बक्से में लिखकर खोजें। यदि उस शीर्षक से पहले लेख न होगा तो नया लेख बनाने का विकल्प आ जायेगा।

विकिपीडिया पर नया लेख बनाते समय पहले ये सुनिश्चित कर लें कि इस विषय पर वैकल्पिक नाम अथवा वर्तनी से पहले से लेख न हो। हिन्दी में वर्तनी की विविधता के कारण हो सकता है सामान्य खोज में आपके द्वारा सोचा गया नाम न आये, इसलिये अन्य वैकल्पिक वर्तनी के साथ खोज करें। उदाहरण के लिये यदि आप पंडित रविशंकर नाम से लेख बनाने जा रहे हैं तो पहले यह खोज लें कि पण्डित रविशंकर नाम से लेख मौजूद तो नहीं है।

इसके अतिरिक्त गूगल द्वारा हिन्दी विकिपीडिया पर इस क्वैरी "site:hi.wikipedia.org Name" द्वारा खोज करके भी आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस विषय पर पहले मिलते-जुलते नाम से कोई लेख न हो। जैसे कि चित्रानुसार यदि आप सर्च बाक्स में भ भरना शुरु करते है तो ये आपको भ से शुरु होने वाले समस्त लेख दिखाना शुरु कर देता है। इस प्रकार आप किसी लेख को खोजकर यह सुनिश्चित कर ले कि वह विद्यमान है अथवा नहीं।

इन्हें भी देखें