"ख़ुर्द और कलाँ": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नया पृष्ठ: '''ख़ुर्द''' और '''कलाँ''' फ़ारसी भाषा के शब्द हैं जो हिन्दी में और भार...
 
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
इन दोनों शब्दों का प्रयोग कुछ और सन्दर्भों में भी होता है -
इन दोनों शब्दों का प्रयोग कुछ और सन्दर्भों में भी होता है -
*ख़ुर्दबीन - [[सूक्ष्मबीन]] (माइक्रोस्कोप) के लिए एक और नाम है
*ख़ुर्दबीन - [[सूक्ष्मबीन]] (माइक्रोस्कोप) के लिए एक और नाम है

==इन्हें भी देखें==
*[[दरीबा कलाँ]]


[[श्रेणी:शब्द]]
[[श्रेणी:शब्द]]

03:01, 4 मई 2011 का अवतरण

ख़ुर्द और कलाँ फ़ारसी भाषा के शब्द हैं जो हिन्दी में और भारतीय उपमहाद्वीप में कई सन्दर्भों में पाए जाता है, विशेषकर जगहों के नामों में। "ख़ुर्द" का मतलब "छोटा" होता है और "कलाँ" का मतलब बड़ा होता है।

जगहों के नामों में

उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में कई ऐसे गाँव, शहर और मोहल्ले हैं जो एक जगह शुरू हुए और फिर फैलकर उनके दो हिस्से हो गए - एक मुख्य या बड़ा हिस्सा और एक छोटा हिस्सा। ऐसे में बड़े हिस्से के नाम के पीछे "कलाँ" कहा जाने लगा और छोटे हिस्से के पीछे "ख़ुर्द"। इसके इस क्षेत्र में हज़ारों उदहारण हैं -

कभी-कभी दो गाँव और बस्तियां (एक ख़ुर्द और दूसरी कलाँ) अलग तो होती हैं लेकिन बढ़-बढ़कर एक दुसरे से मिलकर एक ही हो जाती हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में रिवाज है के यह बात स्पष्ट की जाए के ख़ुर्द और कलाँ दोनों की बात हो रही है और उन्हें "ख़ुर्द कलां कहा जाता है -

  • उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के बिठीरी-चैनपुर मंडल का मऊदी ख़ुर्द कलाँ गाँव
  • उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के महेवा मंडल का मुरियाना कलाँ ख़ुर्द गाँव

अन्य प्रयोग

इन दोनों शब्दों का प्रयोग कुछ और सन्दर्भों में भी होता है -

इन्हें भी देखें