"नवयान": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
“नवयान” नामक मैंने यह पेज बनवाया, जो भारत का प्रमुख बौद्ध संप्रदाय है...
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
(कोई अंतर नहीं)

13:08, 15 दिसम्बर 2016 का अवतरण

नवयान या भीमयान (इंग्रेजी: Navayana or Bhimyana) भारत का प्रमुख बौद्ध धर्म का सम्प्रदाय हैं। नवयान का अर्थ है – नया यान, और नवयानी बौद्ध अनुयायिओं को नवबौद्ध (नये बौद्ध) भी कहां जाता, क्योंकि वे छह दशक पूर्व ही बौद्ध बने हैं। नवयान को भीमयान नाम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के मूल भीमराव से पडा हैं। यह सम्प्रदाय महायान, थेरावाद और वज्रयान से पूर्णत अलग हैं किंतु इसमें इन तीनों सम्प्रदायों में से बुद्ध के मूल सिद्धांतो के साथ केवल विज्ञानवादी एवं तर्कशुद्ध सिद्धांत ही लिए गये हैं। इस सम्प्रदाय में किसी भी प्रकार का अंधविश्वास या कुरितीयों को कोई स्थान नहीं हैं। नवयान बौद्ध धर्म के सुरूवात या स्थापना बोधिसत्त्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने की थी। उन्होंने 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि, नागपुर में अपने पांच लाख अनुयायिओं के साथ बौद्ध धर्म का अंगिकार किया था। इससे भारत में बौद्ध धर्म का पुनरूत्थान हुआ हैं।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को बौद्ध धर्म स्विकार करने से पहले एक दिन पूर्व एक पत्रकार ने पूछा था की, ‘आप जो बौद्ध धर्म अपनाने वाले है वो महायान बौद्ध धर्म होगा या हीनयान बौद्ध धर्म ?’ उत्तर में बाबासाहेब ने कहां की, ‘‘मेरा बौद्ध धर्म न तो महायान होगा और न ही हीनयान होगां, इन दोनों संप्रदायों में कुछ अंधविश्वासी बातें हैं इसलिए मेरा ये बौद्ध धर्म नवयान बौद्ध धर्म होंगा। जिसमें किसी बुद्ध के मूल सिद्धांत और केवल विवेकवादी सिद्धांत ही होंगे, कोई भी कुरितीयों या अंधविश्वास नहीं होंगा। यह एक ‘शुद्ध बौद्ध धर्म’ होंगा।’’ पत्रकार ने फिर पूछां, “क्या हम इसे 'भीमयान' कह सकते हैं?” “आप कह सकते हैं, पर मैं नहीं कहूँगा।” डॉ. बाबासाहेब ने जबाब दिया।

स्थापना

धर्मग्रंथ

सिद्धांत

अनुयानी