अजय अग्रवाल के सदस्य योगदान

योगदान खोजेंविस्तार करेंछोटा करें
⧼contribs-top⧽
⧼contribs-date⧽

25 फ़रवरी 2022

12 सितंबर 2020

29 अगस्त 2020

  • 03:1603:16, 29 अगस्त 2020 अन्तर इतिहास +201 छो बृजब्रज के जो जिले वास्तव में होने चाहिए वही जिले और तहसील लिखे गए है।मध्य प्रदेश के मुरैना का बृज से कोई संबंध नही है। वह बुन्देल खण्ड का हिस्सा है।बृज प्रदेश निर्माण मोर्चा पूरी तरह अहिंसक अंदोलन चला रहा है।जो संवेधनिक मर्यादा के अनुरूप है। टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन

14 जून 2020

  • 16:3216:32, 14 जून 2020 अन्तर इतिहास +587 छो ताजमहलविदेशों में भारत के राजदूत रहे श्री पुरुषोत्तम नागेश ओक ने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया है की ताजमहल एक शिव मंदिर है और इसे ओरछा नरेश द्वारा बनवाया गया था ओरछा झांसी जिले में मौजूद है अतः इसे स्वीकार किया जाए टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
  • 16:2216:22, 14 जून 2020 अन्तर इतिहास −80 छो अग्रसेनअग्रसेन और अग्रवाल का सही मतलब मैंने लिख दिया है वास्तव में भारत देश के वर्तमान हरियाणा प्रदेश में अग्रोहा नामक स्थान पर महाराजा अग्रसेन का शासन हुआ करता था इसलिए इस बात को स्वीकार किया जाए टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
  • 16:1516:15, 14 जून 2020 अन्तर इतिहास +1,258 छो दक्षिणपन्थी राजनीतिकिसी एक देश की विचारधारा को दुनिया के अन्य देशों की विचारधारा कैसे मान लिया जा सकता है जबकि भारत में वामपंथी विचारधारा का कोई आधार ही नहीं है जिसे लोग दक्षिणपंथी कहते हैं वहीं भारत का समाजवाद और राष्ट्रवाद है अतः इस बदलाव को स्वीकार किया जाए किसी एक देश की विचारधारा को सभी पर थोपा ना जाए टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
  • 15:5115:51, 14 जून 2020 अन्तर इतिहास +1,045 छो बृजउत्तर प्रदेश में विभाजन की मांग भारत देश की आजादी से पहले ही चल रही है और इसमें ब्रज क्षेत्र के लोग ब्रज प्रदेश बनाना चाहते हैं जो कि उनकी एक जायज मांग है क्योंकि ब्रज के साथ सौतेला व्यवहार उत्तर प्रदेश में होता है इसलिए इसमें बदलाव किया जाना आवश्यक है कृपया इस बदलाव को स्वीकार किया जाए टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन

1 जून 2020

26 मई 2020

  • 16:1816:18, 26 मई 2020 अन्तर इतिहास +896 छो बृजबृज भूमि में भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं इन क्षत्रों में रही है इसलिए बृज प्रदेश निर्माण मोर्चा ने यह 13 जिले और 1 तहसील ब्रज प्रदेश के प्रस्तावित मानचित्र में जोड़ रखी है टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन