विद्युतमस्तिष्कलेखन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Sanjeev bot (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:11, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)
इस विद्युतमस्तिष्कलेख में मिर्गी के कारण आये हुए शूल (स्पाइक) स्पष्ट दिख रहे हैं।

विद्युतमस्तिष्कलेखन (Electroencephalography (EEG)) मस्तिष्क के क्रियाकलापों को रेकार्ड करने की एक विद्युतकार्यिकीय विधि है। प्रायः खोपड़ी के ऊपर एलेक्ट्रोड स्थापित करके, शरीर में बिना कुछ घुसाये ही ईईजी प्राप्त किया जाता है। किन्तु कभी कभी कुछ एलेक्ट्रोड घुसाने भी पड़ते हैं। मस्तिष्क के न्यूरानों में प्रवाहित आयनिक धाराओं के कारण उत्पन्न वोल्टेज संकेतों को प्रदर्शित करना ही विद्युतमस्तिष्कलेखन है।