सामग्री पर जाएँ

विदिशा श्रीवास्तव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विदिशा श्रीवास्तव
जन्म 28 अप्रैल १९९१ (१९९१-04-28) (आयु 33)[1]
वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल २००६–वर्तमान
संबंधी शानवी श्रीवास्तव (बहन)

विदिशा श्रीवास्तव (जन्म २८ अप्रैल १९९१)[1] जिन्हें 'विदिशा' के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह ज्यादातर तेलुगु भाषा में दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिखाई देती हैं।

प्रारंभिक जीवन

[संपादित करें]

श्रीवास्तव का जन्म २८ अप्रैल १९९१ को उत्तर प्रदेश में हुआ था।[1] उनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन, शानवी श्रीवास्तव है, जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक अभिनेत्री हैं।[2]

विदिशा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने १५ साल की उम्र में फिल्मी सफ़र की शुरुआत की थी।

विदिशा ने अपने टेलीविजन कैरियर की शुरुआत स्टार प्लस पर ये है मोहब्बतें के साथ रोशनी आदित्य भल्ला के रूप में की और एंड टीवी पर कहत हनुमान जय श्री राम में देवी पार्वती की भूमिका निभाई।

फिल्मोग्राफी

[संपादित करें]

टेलीविजन

[संपादित करें]
भांगड़ा के साथ ये है मोहब्बतें का १५०० एपिसोड सेलिब्रेशन
वर्ष टीवी शो भूमिका संदर्भ
२०१७-२०१८ ये है मोहब्बतें रोशनी आदित्य भल्ला
२०१९-२०२० मेरी गुड़िया रत्रिता अरोड़ा गुजराल
२०२० श्रीमद भागवत महापुराण सीता [3]
कहत हनुमान जय श्री राम देवी पार्वती
२०२२ भाभी जी घर पर है! अनिता मिश्रा

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Vidisha Srivastava has a blast on her birthday with Yeh Hai Mohabbatein team". The Times of India. 29 अप्रैल 2018.
  2. "बनारस से हैं टीवी की नई 'अनीता भाभी' Vidisha Srivastava, हल्‍के में ना लेना छोटी उम्र से कर रही हैं कारनामा". Navbharat Times.
  3. "New Tv Serial : सम्राट दक्ष के किरदार में नजर आएंगे शहर के ह्रषिकेश | Porus fame Hrishikesh pandey is ready with new tv show shrimad bhagwat". Patrika News. 29 जून 2019.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]