सामग्री पर जाएँ

विजय मांजरेकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विजय मांजरेकर
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 26 सितम्बर 1931
बॉम्बे (अभी मुंबई), भारत
मृत्यु 18 अक्टूबर 1983(1983-10-18) (उम्र 52 वर्ष)
मद्रास (अभी चेन्नई), तमिलनाडु, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली राईट आर्म ऑफ़ब्रेक
भूमिका बल्लेबाज,
परिवार संजय मांजरेकर (पुत्र)
दत्ताराम हिंदलकर (चाचा)
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट प्रथम श्रेणी
मैच 55 198
रन बनाये 3208 12832
औसत बल्लेबाजी 39.12 49.92
शतक/अर्धशतक 7/15 38/56
उच्च स्कोर 189* 283
गेंदे की 204 1411
विकेट 1 20
औसत गेंदबाजी 44.00 32.85
एक पारी में ५ विकेट - -
मैच में १० विकेट - -
श्रेष्ठ गेंदबाजी 1/16 4/21
कैच/स्टम्प 19/2 72/6
स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइन्फो, २१ जून २०१८

विजय मांजरेकर (२६ सितम्बर १९३१ - १८ अक्तूबर १९८३) एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ष १९५१-५२ से १९६५ तक टेस्ट क्रिकेट खेला था। ये पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संजय मांजरेकर के पिता हैं। संजय मांजरेकर ने भारत के लिए ३७ टेस्ट और ७४ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले थे। विजय मांजरेकर मुख्य रूप से दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने ५५ टेस्ट मैच खेले थे जिसमें ३२०८ रन बनाये थे।

इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इन्होंने ३० दिसम्बर १९५१ को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था [1]और वह मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था जिसमें ४८ रनों की पारी खेली थी। जबकि अंतिम मैच इन्होंने २७ फरवरी से २ मार्च १९६५ को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था जिसमें दूसरी में १०२ रनों की शतकीय पारी खेली थी।[2]

विजय मांजरेकर का निधन ५२ साल की उम्र में १८ अक्तूबर १९८३ को चेन्नई) तमिलनाडु में हुआ था।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. ईएसपीएन क्रिकइन्फो. "3rd Test, England tour of India at Kolkata, Dec 30 1951 - Jan 4 1952 | Match Summary | ESPNCricinfo". मूल से 21 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जून 2018.
  2. ईएसपीएन क्रिकइन्फो. "1st Test, New Zealand tour of India at Chennai, Feb 27 - Mar 2 1965 | Match Summary | ESPNCricinfo". मूल से 21 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जून 2018.